अपडेटेड 10 March 2025 at 23:28 IST

रूस ने मास्को के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को निष्कासित किया

रूस ने सोमवार को कहा कि वह मॉस्को स्थित ब्रिटेन के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी के आरोपों के चलते देश से निष्कासित कर रहा है।

Vladimir Putin
Russian President Vladimir Putin | Image: AP

रूस ने सोमवार को कहा कि वह मॉस्को स्थित ब्रिटेन के दूतावास में कार्यरत दो ब्रिटिश राजनयिकों को जासूसी के आरोपों के चलते देश से निष्कासित कर रहा है। हालांकि ब्रिटेन ने इस आरोप को ‘‘दुर्भावनापूर्ण और निराधार’’ करार दिया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ ने रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के हवाले से एक बयान में कहा कि दोनों राजनयिकों ने देश में प्रवेश की अनुमति मांगते समय गलत व्यक्तिगत जानकारी प्रदान की थी और कथित तौर पर खुफिया गतिविधियों में शामिल थे, जिससे रूस की सुरक्षा को खतरा उत्पन हुआ। उसने कोई सबूत पेश नहीं किया।

‘आरआईए नोवोस्ती’ की खबर के अनुसार, राजनयिकों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया गया है और उन्हें दो सप्ताह के भीतर रूस छोड़ने का आदेश दिया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि उसने ब्रिटिश दूतावास के एक अधिकारी को तलब किया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘मास्को रूसी क्षेत्र में अघोषित ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा।’’

Advertisement

लंदन स्थित विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है कि रूस ने हमारे कर्मचारियों के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और निराधार आरोप लगाए हैं।’’

इसमें यह नहीं बताया गया कि ब्रिटेन ने कोई जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई है या नहीं।

Advertisement

एफएसबी ने पिछले साल सात ब्रिटिश राजनयिकों पर जासूसी का आरोप लगाया था। सितंबर में छह लोगों के निष्कासन की घोषणा की गई थी और नवंबर में एक और निष्कासन की घोषणा की गई थी। उस समय ब्रिटेन ने इन कदमों को "निराधार" बताया था।

इसे भी पढ़ें: जीत के जश्न में रोहित ने जय शाह के सामने ये क्या कर डाला? VIDEO VIRAL

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 March 2025 at 23:28 IST