अपडेटेड 10 March 2025 at 20:08 IST
Rohit Sharma: 'विकेट उठाया और फिर धड़ाम...', जीत के जश्न में रोहित शर्मा ने जय शाह के सामने ये क्या कर डाला? VIDEO VIRAL
रोहित शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को भी जीत के जश्न पर डांस करने को मजबूर कर दिया था।
- खेल समाचार
- 3 min read

रविवार को टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अंदाज कैसे बयां किया इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में मिली इस खिताबी जीत के तुरंत बाद रोहित दौड़कर स्टंप्स तक आए और स्टंप उखाड़कर जीत का जश्न मनाते हुए जोर से फिर से गाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को गले लगा लिया। रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके पहले रोहित शर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह को भी जीत के जश्न पर डांस करने को मजबूर कर दिया था। जीत का उत्साह इतना था कि जय शाह भी पहले तो ना-ना कर रहे थे लेकिन 12 सालों के बाद मिली जीत ने जय शाह को भी अपनी खुशी जाहिर करने पर मजबूर कर दिया और वो भी कप्तान रोहित शर्मा के साथ थिरकने लगे। रोहित शर्मा और जय शाह का ये वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित ने स्टंप फेंक कर गाड़ा
मैच के बाद रोहित शर्मा ने आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की ओर जाते हुए उनसे थोड़ी दूर पहले विकेट क्रीज से उखाड़कर सलामी की तर्ज पर फेंक कर गाड़ दिया। ये कोई पहला मौका नहीं है जब रोहित ने ऐसा किया हो। इसके पहले पिछले साल टी20 विश्वकप में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा ने मैदान में तिरंगा झंडा फेंक कर गाड़ दिया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली जीत ने कप्तान रोहित शर्मा को रोमांचित कर दिया था। इस जीत का जश्न मनाने के लिए रोहित ने मैदान में तिरंगा फेंक कर गाड़ दिया था। रोहित का ये अंदाज क्रिकेट फैंस को खूब भाता है तभी तो उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।
रोहित शर्मा की शानदार पारी से टीम इंडिया ने जीता खिताब
दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था और विपक्षी टीम को महज 251 रनों पर रोक दिया था। इसके बाद अब बारी थी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की। टीम इंडिया ने ये मुकाबला 49 ओवरों और 6 विकेट के नुकासन पर 6 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर लिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया था।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 20:08 IST