अपडेटेड 7 September 2025 at 16:59 IST

800 से ज्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें...रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा एयरस्‍ट्राइक, पहली बार कैबिनेट बिल्डिंग को बनाया निशाना, सबकुछ धुआं-धुआं

Russia Ukraine war: ताजा मामला रूस के द्वारा यूक्रेन के मंत्रिपरिषद भवन समेत कीव में अन्य जगहों पर बड़े हमले की है। इसकी जानकारी खुद यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है। उन्होंने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर 800 से ज्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें, जिनमें 4 बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं, से हमला किया है।

Russia Ukraine war
Russia Ukraine war | Image: Volodymyr Zelenskyy/X

Russia Ukraine war: कई हाई लेवल मीटिंग के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध थमते हुए नहीं दिख रहा है। बीते दिनों रूस-यूक्रेन वॉर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के साथ अलास्का में मीटिंग की थी। वहीं, उसके बाद ट्रंप ने ओवल हाउस में यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की के साथ भी मीटिंग की थी। लेकिन इस मीटिंग के बाद भी रूस और यूक्रेन के बीच स्थिति सुधरती हुई नहीं दिख रही है।

ताजा मामला रूस के द्वारा यूक्रेन के मंत्रिपरिषद भवन समेत कीव में अन्य जगहों पर बड़े हमले की है। इसकी जानकारी खुद यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी है। उन्होंने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन पर 800 से ज्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें, जिनमें 4 बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं, से हमला किया है। इस हमले को रूस के द्वारा अब तक के सबसे बड़े एयरस्ट्राइक में से एक माना जा रहा है।

मंत्रिपरिषद भवन क्षतिग्रस्त हो गया और ऊपरी मंजिल पर आग लग गई - जेलेंस्की

 यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने लिखा है, "कल रात से ही रूसी हमलों के परिणामों को खत्म करने के लिए काम जारी है – 800 से ज्यादा ड्रोन, 13 मिसाइलें, जिनमें 4 बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कई ड्रोन यूक्रेन और बेलारूस की सीमा पार कर गए हैं।" उन्होंने आगे बताया, "कीव में, साधारण आवासीय इमारतें नष्ट हो गई हैं। इनमें से एक में, चौथी और आठवीं मंजिल के बीच की मंजिलें ढह गई हैं।"

जेलेंस्की ने बताया, "अब तक, दो लोगों की मौत की खबर है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। उनके सभी प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। अकेले राजधानी में ही दर्जनों लोग घायल हुए हैं।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बताया, " मंत्रिपरिषद भवन क्षतिग्रस्त हो गया - ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। जापोरिज्जिया में 20 से ज्यादा घर और एक किंडरगार्टन क्षतिग्रस्त हो गए। क्रिवी री में गोदाम नष्ट हो गए, सूमी क्षेत्र के सफोनिव्का में एक व्यक्ति और चेर्निहीव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ओडेसा में एक आवासीय ऊंची इमारत को नुकसान पहुंचा। पिछले एक दिन में कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। हमारी आपातकालीन सेवाएं जहां भी जरूरत हो, वहां काम कर रही हैं।"

Advertisement

दुनिया क्रेमलिन के अपराधियों को हत्याएं रोकने के लिए मजबूर कर सकती है - जेलेंस्की 

यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने कहा, "अब जब वास्तविक कूटनीति बहुत पहले ही शुरू हो सकती थी, ऐसी हत्याएं एक जानबूझकर किया गया अपराध है और युद्ध को लम्बा खींच रहा है।" उन्होंने कहा, “वाशिंगटन में बार-बार कहा गया है कि बातचीत से इनकार करने पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हमें पेरिस में हुई सभी सहमतियों को लागू करना होगा। हम अपनी वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए सभी समझौतों के क्रियान्वयन पर भी निर्भर हैं। हर अतिरिक्त प्रणाली नागरिकों को इन नृशंस हमलों से बचाती है। दुनिया क्रेमलिन के अपराधियों को हत्याएं रोकने के लिए मजबूर कर सकती है - बस राजनीतिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।” 

जेलेंस्की ने कहा, “ मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं जो मदद कर रहे हैं।”

Advertisement

रूस खुद को युद्ध और आतंक के तर्क में और भी गहराई से फंसा रहा है - मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी यूक्रेन पर रूसी हमले की जानकारी दी है और कहा है कि यूक्रेन के साथ मिलकर, हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। मैक्रों ने एक्स पर ट्विट कर कहा, "रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर रातोंरात सैकड़ों ड्रोन और एक दर्जन मिसाइलें बरसाईं, और रिहायशी इलाकों और सरकारी ठिकानों पर अंधाधुंध हमले किए। मेरी संवेदनाएँ पीड़ितों, उनके प्रियजनों, यूक्रेन और यूक्रेनी जनता के साथ हैं।" 
उन्होंने आगे कहा, " यूक्रेन और हमारे सहयोगियों के साथ, हम शांति के पक्ष में हैं। इस बीच, रूस खुद को युद्ध और आतंक के तर्क में और भी गहराई से फंसा रहा है। यूक्रेन के साथ मिलकर, हम न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे।"

ये भी पढ़ें - 'अगली बार, स्कोर 6-0 नहीं, बल्कि 60-0 होगा...', रस्सी जल गई बल नहीं गया, भारत को गीदड़ भभकी देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 16:42 IST