अपडेटेड 7 September 2025 at 11:55 IST

'अगली बार, स्कोर 6-0 नहीं, बल्कि 60-0 होगा...', रस्सी जल गई बल नहीं गया, भारत को गीदड़ भभकी देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान भारत को खोखली धमकी देने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के वरिष्ठ सेना अधिकारी ने कहा कि अगली बार, स्कोर 6-0 नहीं, बल्कि 60-0 होगा।

pakistan threaten india
पाकिस्तान ने फिर दी भारत को खोखली धमकी | Image: X

पाकिस्तान बार-बार भारत से मुंह की खाने के बाद भी सुधर नहीं रहा है। ऑपरेशन सिंदूर में तबाह होने के बाद भी पाकिस्तान की गीदड़ भभकियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपने हवाई ठिकानों और लड़ाकू विमान को हुए नुकसान के बाद, पाकिस्तानी सेना एक बार फिर खोखली धमकी दे रहा है। शनिवार को पाकिस्तानी वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, एयर वाइस मार्शल शहरयार खान ने पाकिस्तान की खोखली ताकत का बखान किया।

पाकिस्तानी वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "अगली बार, स्कोर 6-0 नहीं, बल्कि 60-0 होगा, इंशाअल्लाह (अल्लाह की मर्ज़ी)।" कराची में रक्षा और शहीद दिवस समारोह में अपने संबोधन के दौरान, उन्होंने कसम खाई कि देश की रक्षा में कोई भी कुर्बानी देने से नहीं चूकेगा।

'दुश्मन के इरादे नाकाम करने को पाक तैयार'

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान एक शांतिप्रिय और प्रगतिशील राष्ट्र है, लेकिन शांति की हमारी चाहत को कभी भी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। सशस्त्र बल सभी शत्रुतापूर्ण इरादों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

अगली बार स्कोर 60-0 होगा...: पाकिस्तान

पाकिस्तानी वायुसेना अधिकारी ने आगे कहा कि "भारत, इंशाअल्लाह, अगली बार स्कोर 6-0 तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अल्लाह की मदद से यह 60-0 होगा।" वरिष्ठ पाकिस्तानी वायुसेना अधिकारी की यह खोखली बयानबाजी भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के 9 अगस्त के भाषण के बाद आई है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की थी कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कम से कम पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को नष्ट कर दिया था।

Advertisement

वायुसेना प्रमुख ने पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को भारत द्वारा पहुंचाए गए नुकसान की जानकारी का खुलासा किया। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, "हमने कम से कम पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया है, जो या तो एक ELINT विमान या एक AEW&C विमान हो सकता है, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया था। यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराया गया विमान है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं।"

पाकिस्तान की रक्षा क्षमताओं को हुए अन्य नुकसानों का ज़िक्र करते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा, "हम मुरीद और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड और नियंत्रण केंद्र हासिल करने में कामयाब रहे। कम से कम छह रडार, जिनमें से कुछ बड़े और कुछ छोटे हैं। दो SAGW सिस्टम जो लाहौर और ओकारा में हैं। हमने तीन हैंगरों पर हमला किया। एक सुक्कुर यूएवी हैंगर, दूसरा भोलारी हैंगर और तीसरा जैकोबाबाद एफ-16 हैंगर। हमें उस एईडब्लू&सी हैंगर में कम से कम एक एईडब्लू&सी और कुछ एफ-16 के होने के संकेत मिले हैं, जो वहां रखरखाव के अधीन थे।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Trump-Jinping Meeting: पुतिन ने दिखाया आईना तो भारत-चीन को पुचकारने लगे ट्रंप, अक्टूबर में जिनपिंग से कर सकते हैं मुलाकात

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 09:43 IST