अपडेटेड 13 December 2025 at 08:17 IST

EXPLAINER/ Year Ender 2025: पहलगाम आतंकी हमला, ट्रंप की मनमानी और Gen-Z का विद्रोह... इस साल दुनिया के मंच पर छाए रहे ये मुद्दे

Year Ender 2025: जियोपॉलिटिकल उथल-पुथल, हर जगह AI, युद्ध में ड्रोन का प्रभाव, बाढ़ और साइक्लोन जैसे खतरनाक क्लाइमेट अटैक... कुल मिलाकर साल 2025 दुनिया भर में बड़े बदलावों का साल था।

Year Ender 2025
Year Ender 2025 | Image: AP

जियोपॉलिटिकल उथल-पुथल, हर जगह AI, युद्ध में ड्रोन का प्रभाव, बाढ़ और साइक्लोन जैसे खतरनाक क्लाइमेट अटैक... कुल मिलाकर साल 2025 दुनिया भर में बड़े बदलावों का साल था। कुछ अच्छे थे, तो कुछ ज्यादातर उथल-पुथल वाले।

अब हम इस साल के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके हैं। कुछ ही दिनों में हमारे बीच एक नया साल अपनी नई उम्मीदें और नई खुशखबरी के साथ कदम रखने वाला है।

2025 की बात करें तो ये अब जैसे-तैसे बीतने ही वाला है। इस साल कभी युद्ध की आहट ने लोगों की धड़कनें बढ़ाईं तो कभी साइल्कोन ने कई घर उजाड़ दिए। ऐसे में इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि दुनिया के पटल पर साल 2025 के वो कौन-से मुद्दे थे, जिसने पूरे साल लोगों का ध्यान भटकाए रखा।

ट्रंपोनॉमिक्स का जोरदार असर

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट के तौर पर अपनी सख्त ट्रेड पॉलिसी को अपने साथ घसीटते हुए व्हाइट हाउस में वापस आए। अगस्त तक, उन्होंने भारत और चीन समेत 90 से ज्यादा देशों से इंपोर्ट पर भारी जवाबी टैरिफ लगा दिए। इसे एक पूरी तरह से प्रोटेक्शनिस्ट पावर मूव कहा गया। फिर गैर-कानूनी इमिग्रेंट्स पर कार्रवाई हुई, जिसमें ओवरऑल इमिग्रेशन को कम करने और अमेरिकी नौकरियों को अमेरिकियों के लिए बनाए रखने के बड़े प्लान थे।

Advertisement

पहलगाम आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात खराब हो गए, जिसमें नेपाल के एक व्यक्ति समेत 26 आम लोगों की मौत हो गई। भारत ने सिंधु जल संधि को रोककर और पाकिस्तान और PoK में आतंकी कैंपों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके जवाब दिया। पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार करता रहा कि वहां आतंकी हैं, जबकि सैटेलाइट तस्वीरों से यह साबित हो गया था।

Gen Z विद्रोह

डिजिटल दुनिया में पले-बढ़े जेनरेशन Z, या Gen Z, अपनी इमोशनल इंटेलिजेंस, वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता देने और भागदौड़ वाले कल्चर को नकारने के लिए जाने जाते हैं। इस साल, उन्होंने नेपाल जैसे देशों में राजनीतिक माहौल बदलने के लिए सुर्खियां बटोरीं, क्योंकि उन्होंने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए और सरकार गिरा दी।

Advertisement

हर जगह क्लाइमेट की गड़बड़ी

क्लाइमेट चेंज अब कोई दूर का खतरा नहीं है। बाढ़, चिलचिलाती गर्मी और शक्ति, मोंथा, सेन्यार, डिटवाह और हरिकेन मेलिसा जैसे साइक्लोन ने यह साबित कर दिया है। श्रीलंका, इंडोनेशिया और वियतनाम में बाढ़ आई, और 2025 शायद अब तक का दूसरा या तीसरा सबसे गर्म साल साबित हो गया। नई दिल्ली में लोग आखिरकार जहरीली हवा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए।

US में आबादी में गिरावट

कांग्रेसनल बजट ऑफिस का कहना है कि US में आबादी में गिरावट आ रही है, 2031 तक मौतें जन्म से ज्यादा हो जाएंगी। ऐसा फर्टिलिटी में गिरावट और ट्रंप के इमिग्रेशन पर दबाव की वजह से हो रहा है। भारत की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। भारतीय जनसंख्या अध्ययन संघ (IASP) के अनिल चंद्रन के मुताबिक, अभी टोटल फर्टिलिटी रेट 2.0 है, इसलिए 2080 तक आबादी लगभग 1.9 बिलियन हो जानी चाहिए।

AI रोजमर्रा की जिंदगी पर हावी हो रहा

WhatsApp पर ChatGPT और Meta AI हो, या इंस्टा पर AI प्रोफाइल... AI 2025 में चर्चा का विषय बन गया, और हर जगह दिखने लगा। हम रिसर्च, ब्रेनस्टॉर्मिंग, समरी और इमेज या वीडियो बनाने के दीवाने हो गए हैं। एजेंटिक AI, जो मुश्किल काम खुद ही कर लेता है, और जेनरेटिव AI, जो आसान प्रॉम्प्ट से सुपर-रियलिस्टिक चीजें निकाल देता है।

युद्ध के मैदान में ड्रोन का दबदबा

यूक्रेन से लेकर गाजा तक ड्रोन युद्ध का राजा बना। सस्ते, सटीक, हमेशा नजर रखने वाले। ऑपरेशन सिंदूर में, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को खत्म करने के लिए इजराइली HARPY ड्रोन का इस्तेमाल किया। वे इतने असरदार हैं कि उन्होंने पुराने जमाने की लड़ाइयों और गुरिल्ला लड़ाइयों के बीच का रास्ता खराब कर दिया है, जिससे हर कोई रोबोट युद्धों में टैक्टिक्स और मोरल्स पर फिर से सोचने पर मजबूर हो गया है।

स्पेस रेस तेज हुई

2025 में स्पेस फिर से रोमांचक हो गया। NASA और ISRO ने एलन मस्क के SpaceX के साथ मिलकर कड़ी मेहनत की। भारत ने एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को Axiom-4 के लिए ISS भेजा, फिर बिना क्रू वाली और क्रू वाली गगनयान फ्लाइट्स की तैयारी की। NASA की Artemis 2 की तैयारी, जो कई सालों में पहली क्रू वाली मून ट्रिप है, 2026 के लिए तय है। चीन ने Chang'e-7 के साथ चांद के साउथ पोल पर नजर रखी, और SpaceX ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना 156वां Falcon-9 लॉन्च किया।

ये भी पढ़ेंः Parliament Attack: 45 मिनट तक गूंजती रही थी गोलियां, संसद अटैक की कहानी

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 08:15 IST