अपडेटेड 10 August 2024 at 18:37 IST
लाशें ही लाशें, मासूम बच्चों को भी नहीं छोड़ा... स्कूल में भीषण ब्लास्ट से सहमी दुनिया
Israel Strikes School Complex: गाजा के स्कूल कॉम्प्लेक्स में एयरस्ट्राइक ने 11 बच्चों समेत 100 जिंदगियां लील ली।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Israel Strikes School Complex: गाजा के स्कूल कॉम्प्लेक्स में एयरस्ट्राइक ने 11 बच्चों समेत 100 जिंदगियां लील ली। इसे हालिया हमलों में सबसे खतरनाक हमला कहा जा सकता है। विदेश मीडिया इस हमले को ईरान का ध्यान भटकाने की एक रणनीति भी मान रही है।
आपको बता दें कि नागरिक सुरक्षा आपातकालीन सेवा और गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मेधात अब्बास ने कहा कि हमले में 200 से अधिक लोग प्रभावित हुए, जो सूर्योदय से पहले प्रार्थना कक्ष में पूजा करने के लिए एकत्र हुए थे। नागरिक सुरक्षा और मंत्रालय दोनों ने कहा कि इस हमले में करीब 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।
मृतकों में 11 बच्चे
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि मृतकों में 11 बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं, साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इजरायली सेना ने मरने वालों की संख्या नहीं बताई, लेकिन गाजा अधिकारियों के दावों पर सवाल उठाया। मरने वालों की संख्या की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।
बसल ने बताया कि हवाई हमले में दो मंजिलें प्रभावित हुईं, जिनमें से एक का इस्तेमाल सांप्रदायिक प्रार्थनाओं के लिए और दूसरे का इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों को आश्रय देने के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर के अंदर प्रार्थना कक्ष का उपयोग 10 महीने पुराने युद्ध की शुरुआत से ही पूजा के लिए किया जाता रहा है।
Advertisement
अब तक 477 स्कूल प्रभावित
गाजा पट्टी के लगभग सभी स्कूलों का इस्तेमाल युद्ध के कारण अपना घर छोड़ने वाले लोगों के आश्रय के लिए किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, छह जुलाई तक के आंकड़ों के तहत युद्ध के कारण गाजा में 564 स्कूलों में से 477 स्कूल सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं या तबाह हो चुके हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मध्य गाजा में जून में विस्थापित फलस्तीनियों के एक स्कूल-सह-आश्रय शिविर पर इजरायल की ओर से किए गए हमले में 12 महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 33 लोग मारे गए थे।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका, कतर और मिस्र के मध्यस्थों ने दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौते के लिए अपने प्रयास फिर से शुरू कर दिए है। इस प्रयास से तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और मंगलवार को बेरूत में हिजबुल्ला कमांडर फौद शुकूर के मारे जाने के बाद से क्षेत्र में बढ़ते तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 10 August 2024 at 18:34 IST