अपडेटेड 14 September 2025 at 16:29 IST
'20 आतंकियों को चुन-चुनकर मारा...', एयरस्ट्राइक के 24 घंटे के भीतर नेतन्याहू ने फिर जारी किया फरमान, कहा- थोड़ी ही देर में फिर करेंगे हमला
इजरायली सेना ने रविवार को गाजा शहर में एक और ऊंची इमारत के ध्वस्त होने से पहले नागरिकों के लिए नए सिरे से गाजा छोड़ने के आदेश जारी किए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
इजरायली सेना ने रविवार को गाजा शहर में एक और ऊंची इमारत के ध्वस्त होने से पहले नागरिकों के लिए नए सिरे से गाजा छोड़ने के आदेश जारी किए हैं। सेना ने रिमल नेबरहुड और बंदरगाह क्षेत्र के एक हिस्से के निवासियों से दक्षिण में अल-मवासी मानवीय क्षेत्र में तुरंत चले जाने के लिए कहा है।
चेतावनी के तुरंत बाद सेना ने अल-कौथर आवासीय टावर पर हमला किया और कहा कि हमास के आतंकवादियों ने इजरायली सैनिकों की स्थिति पर नजर रखने और हमलों की तैयारी के लिए वहां खुफिया जानकारी जुटाने वाले उपकरण और निगरानी चौकियां स्थापित कर दी हैं।
आपको बता दें कि इन दावों को लेकर इजरायली सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वीडियो फुटेज में इमारत पर हमला और उसे ढहते हुए दिखाया गया है।
IDF के प्रवक्ता का बयान
आईडीएफ ने गाजा बंदरगाह क्षेत्र और गाजा शहर के दक्षिणी अल-रिमल पड़ोस में स्थित लोगों के लिए पहले ही निकासी की चेतावनी जारी कर दी थी, विशेष रूप से ब्लॉक 727, 786, 787, 788 और अल-कवथर टॉवर में, जैसा कि सेना के अरबी भाषा के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अविचाय अद्राई ने हमले से पहले एक्स पर कहा था।
Advertisement
आईडीएफ ने कहा कि गिवती ब्रिगेड की लड़ाकू टीमों ने तोपखाने की टीमों के साथ मिलकर जबालिया और गाजा शहर के बाहरी इलाकों में 10 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है। इस बीच, 401वीं ब्रिगेड की लड़ाकू टीमों ने शेख रादवान में कार्रवाई की, जिसमें लगभग 10 हमास आतंकवादी मारे गए और आतंकवादी ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया।
आपको बता दें कि पिछले महीने आईडीएफ ने गाजा पट्टी में एक्टिव आतंकवादी संगठनों के 20 से अधिक आतंकवादियों को खत्म कर दिया, जिनमें इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले और 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार में भाग लेने वाले आतंकवादी भी शामिल थे।
Advertisement
2,80,000 लोग गाजा छोड़ चुके
पिछले हफ्ते सेना ने गाजा शहर की कई ऊंची इमारतों पर हमले किए हैं। इजरायल ने अगस्त में घोषणा की थी कि उसकी सेनाएं गाजा शहर पर कब्जा करके वहां स्थित हमास इकाइयों को ध्वस्त करने का प्रयास करेंगी। इजरायली मीडिया ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि लगभग 2,80,000 लोग गाजा शहर से पलायन कर चुके हैं, जहां हमले से पहले लगभग 10 लाख की आबादी थी। गाजा स्थित हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय के अनुसार, पलायन करने वालों की संख्या इससे भी ज्यादा लगभग 3,50,000 है। अपनी जान को खतरा होने के बावजूद कई लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में नहीं जाना चाहते, क्योंकि इजरायल पहले भी ऐसे क्षेत्रों पर हमला कर चुका है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 14 September 2025 at 16:29 IST