अपडेटेड 6 January 2024 at 09:08 IST
चुनाव से 2 दिन पहले बांग्लादेश में जली ट्रेन, उपद्रवियों ने लगाई आग; कई भारतीय भी थे मौजूद
Bangladesh Train Fire: बांग्लादेश में 2 दिन में आम चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Bangladesh Train Fire: बांग्लादेश में 2 दिन में आम चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले उपद्रवियों ने एक ट्रेन में आग लगा दी है। ट्रेन में कई भारतीय नागरिकों के मौजूद होने की भी सूचना मिली है। वहीं, 4 लोगों की मौत भी हो गई है।
स्टोरी की खास बातें
- बांग्लादेश में बर्निंग ट्रेन का मामला
- उपद्रवियों ने ट्रेन में लगाई आग
- जलने से 4 लोगों की हुई मौत
बांग्लादेश में बर्निंग ट्रेन का मामला
रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के गोपीबाग में एक इंटरसिटी बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि घटना शुक्रवार रात करीब 9:05 बजे हुई और ट्रेन के कम से कम पांच डिब्बों में उपद्रवियों ने आग लगा दी। कथित तौर पर, अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के ड्यूटी अधिकारी रकीबुल हसन के अनुसार, आग पर काबू पाने के लिए सात अग्निशमन यूनिट को लाया गया था। घटना के बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) के अतिरिक्त आयुक्त (अपराध और संचालन) महिद उद्दीन ने आरोप लगाया कि बेनापोल एक्सप्रेस ट्रेन में आग एक योजनाबद्ध हमला था।
बांग्लादेश जनरल चुनाव के 2 दिन पहले हुई हिंसा
जानकारी मिल रही है कि बांग्लादेश में 2 दिन में आम चुनाव होने वाले हैं। महिद उद्दीन ने कहा- 'हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि आगजनी किसने की, लेकिन यह निश्चित रूप से एक योजना थी।'
अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम लोगों, बच्चों और महिलाओं के प्रति ऐसा व्यवहार अमानवीय है। इसके अलावा, ढाका रेलवे पुलिस स्टेशन के उप-निरीक्षक अशरफ हुसैन ने कहा कि उन्हें रात 9:07 बजे के आसपास आपातकालीन सेवा नंबर से आग लगने की सूचना मिली। हालांकि, पुलिस अधिकारियों को अभी भी डर है कि लोग ट्रेन के अंदर फंसे हो सकते हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 6 January 2024 at 07:39 IST