अपडेटेड 1 June 2025 at 18:28 IST
Russia Ukraine War News : यूक्रेन ने रूस के दो अहम एयरबेस ओलेन्या और बेलाया को निशाना बनाते हुए बड़ा ड्रोन अटैक किया है। यूक्रेन ने रूस के बम बरसाने वाले 40 से अधिक विमानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। यूक्रेनी सेना ने इसे 'ऑपरेशन स्पाइडरवेब' नाम दिया है। पिछले करीब दो घंटों में चार रूसी लंबी दूरी के एयरबेस पर हमला किया गया है।
ड्रोन हमले के बाद सामने आए वीडियो में जलते हुए रूसी विमान को देखा जा सकता है। कथित तौर पर यूक्रेन की सुरक्षा सेवा द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान में रूसी सेना के A-50, Tu-95 और Tu-22 विमान प्रभावित हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले से रूस को 2 बिलियन डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है। यूक्रेन का दावा है कि इस हमले में इन विमानों को निशाना बनाया गया है, जो अक्सर युक्रेन के ऊपर बम गिराते हैं।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने ड्रोन हमले के बाद X पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- 'हम अपनी स्वतंत्रता, अपने राज्य और अपने लोगों की रक्षा के लिए सब कुछ कर रहे हैं।' जेलेंस्की ने रूस के सामने तीन शर्तें रखी हैं।
यूक्रेन के ड्रोन अटैक पर रुस की तरफ से भी पलटवार हुआ है। रुस ने बैलिस्टिक मिसाइल इस्कंदर-एम से यूक्रेनी ड्रोन लॉन्च और नियंत्रण स्टेशनों को नष्ट कर दिया है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस्कंदर-एम के सटीक हमले ने खारकीव (Kharkiv) क्षेत्र में 6 लांचर और करीब 30 यूएवी नष्ट कर दिए गए।
रूसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख रणनीतिक हवाई अड्डों पर यूक्रेन के बड़े ड्रोन हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इमरजेंसी सुरक्षा बैठक बुलाई है। क्रेमलिन में एक आपातकालीन बैठक चल रही है। यूक्रेन द्वारा रूसी एयरबेस पर बड़े पैमाने पर आत्मघाती ड्रोन हमले के बाद रूस और यूक्रेन के बीच बड़े पैमाने पर तनाव बढ़ने की आशंका है।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 17:56 IST