अपडेटेड 1 June 2025 at 17:06 IST
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से पूर्व सांसद रिजवान जहीर कथित तौर जेल के भीतर मौज काट रहे थे। रिजवान जहीर इन दिनों जिला कारागार ललितपुर में बंद हैं, जहां उनको वीआईपी सुविधाएं दिए जाने का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल की ओर से ललितपुर जेल का औचक निरीक्षण किया गया था। इसी दौरान रिजवान जहीर को मिल रहे वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए।
ललितपुर की जेल में जब पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक तलाशी गई तो सबकी आंखें फटी रह गईं। निरीक्षण के दौरान बैरक संख्या 5ए में साफ देखा गया कि यहां कैदी को साधारण नहीं बल्कि VIP सुविधाएं मिल रही थीं। बैरक में डनलप का गद्दा, मुलायम तकिया, बैटरी से चलने वाला पंखा, ब्रांडेड तेल, साबुन, शैंपू, फेस क्रीम, और घी, अचार, मिठाई जैसे खाने-पीने के आइटम रखे पाए गए। यहां तक कि क्राकरी और टिफिन सेट भी महंगे ब्रांड्स के थे।
सबसे चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब निरीक्षण में तकिए के नीचे 500 के नोटों की गड्डी मिलीं, जिनकी गिनती की गई तो कुल 30 हजार रुपये वहां तकिए के नीचे मिले। वहीं इसी बैरक में मौजूद अन्य चार बंदी जमीन पर बैठकर कटोरी में दाल और प्लास्टिक की पन्नी में रोटी खा रहे थे, जिससे असमान व्यवहार स्पष्ट दिखाई दिया। बैरक की दीवारों पर गुटखा थूकने के निशान थे और बाहर बड़ी संख्या में गुटखा-तंबाकू के पाउच पड़े मिले। इससे जेल में मादक पदार्थों की उपलब्धता और अनुशासनहीनता की स्थिति उजागर हुई। पूछताछ करने पर पाया कि इस बैरक में बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को रखा गया है।
पूर्व सांसद रिजवान जहीर, बलरामपुर की नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की हत्या की साजिश के आरोप में जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया है और वो जुलाई 2022 से रिजवान जहीर को ललितपुर जिला जेल में रखा गया है। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने तत्काल लेटर जारी कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि इस घटनाक्रम से एक बार फिर जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पब्लिश्ड 1 June 2025 at 17:06 IST