Advertisement

अपडेटेड 1 June 2025 at 16:25 IST

तीसरी शादी की चाहत, साली को फंसाने का चक्कर; शख्स ने गर्भवती पत्नी को दी खौफनाक मौत

उत्तर प्रदेश के एटा में एक व्यक्ति पर तीसरी शादी की चाहत में पत्नी की हत्या करने के आरोप लगे हैं। बताया जाता है कि 5 साल पहले ही उसकी दूसरी शादी हुई थी और अब उस महिला की हत्या कर दी गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
husband murder Pregnant wife in UP
उत्तर प्रदेश के एटा की मृतक काजल | Image: R Bharat

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला डांडे गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 5 महीने की गर्भवती विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में बेड पर पड़ा मिला। मृतका के मायके पक्ष ने उसके पति उपेंद्र पर गला घोंटकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर आरोपी पति और एक बिचौलिए के खिलाफ FIR दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि मृतका काजल की शादी साल 2020 में उपेंद्र नामक व्यक्ति से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति कथित तौर पर काजल के साथ मारपीट और प्रताड़ित करता था। इस कारण वो कुछ समय पहले अपने मायके जनपद फर्रुखाबाद के मोहल्ला चौहट्टा लौट गई थी। हाल ही में आरोपी अपनी पत्नी को ससुराल से फिर लेकर आया और कुछ ही दिनों बाद उसकी मौत हो गई। काजल के शरीर पर गले और पीठ पर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका को बल मिलता है।

पहली पत्नी की मौत, दूसरी की हत्या; तीसरी शादी की थी तैयारी

जानकारी के अनुसार, उपेंद्र की पहली पत्नी पूजा की भी संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है। इसके बाद उसने पूजा की छोटी बहन प्रियंका से शादी की थी, जिससे मृतका काजल उसकी दूसरी पत्नी बनी। मायके पक्ष का आरोप है कि अब वो काजल की मौत के बाद तीसरी शादी की योजना बना रहा था और इस बार उसकी नजर मृतका की छोटी बहन नैना पर थी।

मृतका की बहन रानी ने बताया कि, 'मेरी बहन काजल को अक्सर भूखा रखा जाता था और उसे आए दिन पीटा जाता था। शनिवार को वो बहुत दुखी थी, मैंने उसे दावत खाने चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। जब मैं लौटी, तो वो मृत पड़ी थी।' मृतका के भाई गौरव ने कहा, 'पहले भी मेरी बहन को मारा गया था, लेकिन समझौते के चलते हम चुप रहे। आज उसने जान ले ली।'

हत्या या सुसाइड, पुलिस कर रही है जांच

हालांकि पुलिस अभी इस मामले को संदिग्ध मौत के तौर पर ही देख रही है। थाना प्रभारी शंभूनाथ कहते हैं कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच जारी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढे़ं: चेन्नई के 12 चांडालों ने 13 साल की बच्ची से कई बार किया गैंगरेप, फिर...

पब्लिश्ड 1 June 2025 at 16:25 IST