अपडेटेड 18 May 2025 at 22:00 IST

क्वीन एलिजाबेथ II से भी ज्यादा अमीर हुए किंग चार्ल्स III, ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति जितनी संपत्ति के बने मालिक

किंग चार्ल्स III अपनी मां और ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II से भी ज्यादा अमीर बन गए हैं। किंग ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति जितनी संपत्ति के मालिक बन गए।

King Charles III and Rishi Sunak Akshata Murthy Property
सुनक और अक्षता मूर्ति जितनी संपत्ति के मालिक हुए किंग चार्ल्स III | Image: AP

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III की संपत्ति में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। अब तीसरे किंग चार्ल्स दूसरी क्वीन एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर है। इससे भी ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि अब किंग के पास ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के बराबर संपत्ति है। 2025 के 'संडे टाइम्स रिच लिस्ट' के अनुसार, किंग चार्ल्स III के पास £640 मिलियन (लगभग ₹7,278 करोड़) की संपत्ति है।

रिपोर्ट्स की मानें तो किंग चार्ल्स III  के पास पिछले साल की तुलना में £30 मिलियन ज्यादा की संपत्ति है। हालांकि, इसके की कारण बताए जा रहे हैं। इसके एक कारण उन्हें अपनी मां महारानी एलिज़ाबेथ II से विरासत में मिली संपत्ति को भी माना जा रहा है।

महारानी एलिज़ाबेथ II से मिले निवेश पोर्टफोलियो और निजी संपत्तियां, जैसे सैंड्रिंघम और बालमोरल एस्टेट्स से भी किंग की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। डची ऑफ लैंकेस्टर से होने वाला इनकम भी इसका एक कारण है। बता दें, डची ऑफ लैंकेस्टर लगभग 18,000 हेक्टेयर में फैली है और इससे वार्षिक £20 मिलियन की आय होती है। ब्रिटेन में सम्राट को उत्तराधिकार कर से छूट प्राप्त है। इसकी वजह से उन्हें विरासत में मिली संपत्ति पर कर नहीं देना पड़ता है।

कितनी है सुनक और अक्षता मूर्ति की संपत्ति?

पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की संयुक्त संपत्ति भी £640 मिलियन के आसपास है। हालांकि, इंफोसिस के शेयर मूल्य में गिरावट के कारण उनकी संपत्ति में कुछ कमी आई है। वहीं किंग चार्ल्स III की बात करें तो एक खास शाही नियम के तहत, उन्हें अपनी मां से मिली संपत्ति पर उत्तराधिकार कर नहीं देना पड़ा। इससे उनकी संपत्ति पर कोई बड़ी कटौती नहीं हुई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Kailsah Mansarovar Yatra: कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए कैसे होता है रजिस्ट्रेशन? जानें कितना होगा खर्च और सफर की डिटेल

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 22:00 IST