अपडेटेड 11 December 2025 at 12:38 IST

ट्रंप के बाद अब इस देश ने भी भारत पर लगाया 50% टैरिफ, किन चीजों के बढ़ेंगे दाम? जानिए आपके पॉकेट पर कितना असर

Mexico Tariffs: ये टैरिफ 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे। थाईलैंड, भारत और इंडोनेशिया समेत दर्जनों देश जिनका मैक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट नहीं है, उन पर इसका असर पड़ेगा।

Claudia Sheinbaum
Claudia Sheinbaum | Image: AP

मैक्सिकन सांसदों ने नए टैरिफ के एक पैकेज को मंजूरी दी है, जिसका असर सैकड़ों प्रोडक्ट्स पर पड़ेगा। मेक्सिको ने इस टैरिफ का कारण बताते हुए कहा है कि यह घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए जरूरी हैं।

आपको बता दें कि ये टैरिफ 1 जनवरी 2026 से लागू होंगे। थाईलैंड, भारत और इंडोनेशिया समेत दर्जनों देश जिनका मेक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट नहीं है, उन पर इसका असर पड़ेगा।

किन प्रोडक्ट्स पर पड़ेगा असर?

जनवरी से शुरू होने वाले टैरिफ में 50% तक की बढ़ोतरी से टेक्सटाइल, जूते, अप्लायंसेज, कार और ऑटो पार्ट्स जैसी दूसरी चीजों पर असर पड़ेगा। चीन पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि मेक्सिको ने 2024 में देश से $130 बिलियन के प्रोडक्ट्स इंपोर्ट किए, जो मेक्सिको द्वारा अमेरिका से खरीदे गए प्रोडक्ट्स के बाद दूसरे नंबर पर है। सितंबर में जब टैरिफ बढ़ाने के प्रस्ताव की घोषणा की गई थी, तो चीनी सरकार ने इसकी आलोचना भी की थी।

मेक्सिको ने टैरिफ क्यों लगाया?

जानकारों का मानना है कि यह कदम US-मेक्सिको-कनाडा ट्रेड एग्रीमेंट (USMCA) के वॉशिंगटन द्वारा रिव्यू से पहले ट्रंप को खुश करने की कोशिश हो सकती है। US, मेक्सिको का सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। यह नया टैरिफ कदम मेक्सिको द्वारा इस साल की शुरुआत में चीनी सामान पर लेवी बढ़ाने के बाद आया है। हालांकि, ट्रंप लगातार चिंता जताते रहे हैं और पिछले कुछ महीनों से लगातार शीनबाम सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं।

Advertisement

भारत पर कितना असर?

मेक्सिको के भारत पर 50% तक टैरिफ लगाने के कदम से दोनों देशों के बीच व्यापार पर असर पड़ सकता है, जो 2024 में $11.7 बिलियन के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में भारत का मेक्सिको को एक्सपोर्ट लगभग $8.9 बिलियन था, जबकि इंपोर्ट $2.8 बिलियन था।

इन प्रोडक्ट्स के बढ़ सकते हैं दाम

  • ऑटोमोबाइल्स और ऑटो पार्ट्स (कारें, एसयूवी)
  • फार्मास्यूटिकल्स
  • मशीनरी और मैकेनिकल डिवाइस
  • इलेक्ट्रिक मशीनरी
  • ऑर्गेनिक केमिकल्स
  • एल्युमिनियम उत्पाद

ये भी पढ़ेंः CM सावंत ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग; पर्यटकों के लिए हो सकता है बड़ा फैसला

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 11 December 2025 at 12:24 IST