अपडेटेड 22 August 2024 at 09:03 IST

'यह हमारे लिए गौरवान्वित कर देने वाला पल...' PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले प्रवासी भारतीय

Indian Diaspora on Meeting with PM Modi: पीएम मोदी के संबोधन के बाद भारतीय समुदाय ने कहा कि उन्हें सुनना उनके लिए गौरवान्वित कर देने वाला पल रहा।

Indian Diaspora on Meeting with PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर प्रवासी भारतीय | Image: ANI

Indian Diaspora on Meeting with PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पोलैंड दौरे पर हैं। वह बुधवार को राजधानी वारसॉ पहुंचे, जहां उन्हें लेकर भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रवासी भारतीयों को पीएम मोदी का संबोधन बेहद पसंद आया। उनका कहना है कि पीएम मोदी को सुनना उनके लिए गौरवान्वित कर देने वाला पल रहा।

पीएम मोदी के सामुदायिक कार्यक्रम में संबोधन के बाद भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। आकाशदीप ने कहा कि हमें उनका संबोधन बहुत पसंद आया। हम सुबह से उनका इंतजार कर रहे थे। जिस तरह उन्होंने भाषण दिया पूरा हॉल ऊर्जा से भर गया था। पीएम मोदी से मुलाकात कर हमें बहुत अच्छा लगा। हम बहुत खुश हैं कि हमें उनसे मिलने का मौका मिला।

भारतीय प्रवासी समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि हम आभारी हैं कि पीएम मोदी यहां आए और हमें उनसे मिलने का मौका मिला। हमें सबसे अच्छी बात यह लगी कि प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि भारत कितनी प्रगति कर रहा है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण था।

45 साल बाद भारत का कोई PM पोलैंड आया

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उनके गर्मजोशी से भरे स्वागत के लिए शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 45 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पोलैंड आया है। ऐसे कई देश हैं जहां दशकों तक भारत का कोई प्रधानमंत्री पहुंचा नहीं है। लेकिन अब परिस्थितियां दूसरी हैं। दशकों तक भारत की नीति थी कि सारे देशों से समान दूरी बनाए रखो। आज के भारत की नीति है सारे देशों से समान रूप से नजदीकी बनाओ।'

Advertisement

बता दें कि 45 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा पर गया है। पीएम मोदी से पहले मोरारजी देसाई ने साल 1979 में इस देश का दौरा किया था। 

यह भी पढ़ें: 'जब गुजरात में भूकंप आया तो सबसे पहले पोलैंड...', PM मोदी ने दो दशक पहले की त्रासदी को किया याद

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 22 August 2024 at 08:49 IST