अपडेटेड 22 June 2025 at 23:41 IST
Suicide Attack In Damasc : सीरिया की राजधानी दमिश्क में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने लोगों से भरे चर्च के अंदर खुदको उड़ा लिया। इस आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की खबर है और 13 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला राजधानी के केंद्र में हुआ, हमलावर ने जिस वक्त खुदको बम से उड़ाया, उस वक्त चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी।
यह हमला सीरिया में पिछले कई सालों में अपनी तरह का पहला हमला था और यह ऐसे समय में हुआ है जब दमिश्क अपने वास्तविक इस्लामी शासन अल्पसंख्यकों का समर्थन जीतने की कोशिश कर रहा है। राष्ट्रपति अहमद अल-शरा देश भर में अपना दबदबा कायम करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, युद्धग्रस्त देश में चरमपंथी समूहों के स्लीपर सेल की मौजूदगी को लेकर चिंताएं हैं। सीरिया के सूचना मंत्री हमजा मुस्तफा ने हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी हमला बताया।
सीरियाई सरकारी मीडिया ने इसे कायरतापूर्ण आतंकी हमला बताया है। सीरिया के गृह मंत्रालय ने बताया कि आत्मघाती हमलावर इस्लामिक स्टेट का सदस्य था। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि वह चर्च में घुसा, गोलीबारी की और फिर अपने विस्फोटक जैकेट में विस्फोट कर दिया। आतंकी ने जिस इलाके को टारगेट बनाया, वो सीरियाई का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। हालांकि अभी तक इस हमले की किसी आंतकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
चर्च के बिशप मूसा खोरी ने कहा कि हमलावर ने दोपहर के प्रार्थना समारोह के दौरान चर्च में एक ग्रेनेड भी फेंका। उसने पहले गोलीबारी शुरू की और फिर चर्च में विस्फोट कर दिया। न्यूज एजेंसी AP ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से लिखा कि हमलावर के साथ साथ दो अन्य लोग भी थे।
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 23:35 IST