अपडेटेड 2 January 2024 at 08:50 IST
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ कोरिया के विपक्षी नेता पर सरेआम हमला, गर्दन में घोंपा चाकू; हालत गंभीर
South Korean Leader Attack: दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्युंग के गर्दन में चाकू घोंप दिया गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

South Korean Leader Attack: मंगलवार, 2 जनवरी को दक्षिण कोरिया के दक्षिणपूर्वी बंदरगाह शहर बुसान की यात्रा के दौरान दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता ली जे-म्युंग के गर्दन में चाकू घोंप दिया गया। लोकल मीडिया के अनुसार, विपक्षी नेता उस वक्त मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
स्टोरी की खास बातें
- दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता के गर्दन में घोंपा चाकू
- बुसान की यात्रा पर मीडिया को कर रहे थे संबोधित
- ली जे-म्युंग को अस्पताल में कराया गया है भर्ती
दक्षिण कोरिया के विपक्षी नेता के गर्दन में घोंपा चाकू
जानकारी मिल रही है कि दक्षिण कोरिया की मुख्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख की गर्दन के बाईं ओर उस समय चाकू मारा गया, जब वह बुसान के गाडेओक द्वीप में पत्रकारों से बात कर रहे थे। हमलावर को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। नेता बुसान के गाडेओक द्वीप पर एक नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल का दौरा कर रहे थे। कोरियाई मीडिया के अनुसार, एक व्यक्ति ने ली पर झपट्टा मारा और उसकी गर्दन पर किसी वस्तु से वार किया। जब लोग उनकी सहायता के लिए दौड़े तो नेता गिर पड़े। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक वो होश में थे।
कौन हैं विपक्षी नेता ली जे-म्युंग?
डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख पिछले साल राष्ट्रपति पद की दौड़ में राष्ट्रपति यूं सुक येओल से हार गए थे। ली एक पूर्व बाल फैक्ट्री कर्मचारी रह चुके हैं। वह एक स्कूल ड्रॉप-आउट थे। बताया जाता है कि घोटालों के कई आरोपों के कारण वो राष्ट्रपति पद पर जीत हासिल करने से चूक गए थे।
ये भी पढ़ेंः भूकंप के 80 से ज्यादा झटके, सुनामी की चेतावनी, घरों को खाली करने का आदेश... अब कैसा है Japan का हाल?
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 07:58 IST