अपडेटेड 5 August 2024 at 17:39 IST
दिल्ली से लंदन जाएंगी शेख हसीना, बांग्लादेश में एक्शन में सेना, जल्द सरकार गठन का ऐलान
जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो पीएम शेख हसीना आवास के अंदर थी। खबर है कि हसीना मिलिट्री हेलीकॉप्टर से भारत पहुंची हैं और वो दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेंगी।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Sheikh Hasina Resigns: लंबे विरोध प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में घुस गए। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो पीएम शेख हसीना आवास के अंदर थी। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया। खबर है कि शेख हसीना मिलिट्री हेलीकॉप्टर से भारत पहुंची है और वो दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेंगी।
AFP ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएम शेख हसीना ने सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक मिलिट्री हैलिकॉप्टर से उड़ान भरीं। शेख हसीना अपना देश छोड़ने से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए बांग्लादेश की सेना ने 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया था। इसी बीच उनके आवास में सैकड़ों प्रदर्शनकारी घुस गए। सेना प्रमुख वाकर उज जमान ने बताया कि अब देश में अंतरिम सरकार शासन की बागडोर संभालेगी।
एक्शन में आई आर्मी
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है और उन्हें बताया कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। बांग्लादेश आर्मी चीफ वाकर उज जमान ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी हालातों को ठीक करने के लिए सेना का सहयोग करें। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन इस हिंसा से देश का नुकसान हो रहा है। उन्होंने अपील की है कि लोग कानून को अपने हाथ पर ना लें, हम शांति व्यवस्था बहाल करेंगे, सेना पर भरोसा रखें।
हाई अलर्ट पर BSF
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश के PM हाउस में घुसे प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की है। बांग्लादेश घटनाक्रम के मद्देनजर भारत में भी अलर्ट है। BSF ने भारत-बांग्लादेश सीमा के 4,096 किलोमीटर क्षेत्र में सभी यूनिट को हाई अलर्ट पर रखा है। BSF के डीजी भी जाएजा लेने के लिए कोलकाता पहुंचे हैं। शेख हसीना विमान AGAX1431 से आ रही हैं। खबर है कि वो दिल्ली से लंदन के लिए उड़ा भरेंगे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 5 August 2024 at 15:33 IST