अपडेटेड 17 November 2025 at 11:39 IST

'बांग्लादेश में मिल सकती है मौत की सजा, लेकिन शेख हसीना भारत में सुरक्षित'; बेटे ने दी चेतावनी- अगर पार्टी पर प्रतिबंध नहीं हटाया तो...

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर फैसला आने से पहले उनके बेटे सजीब वाजेद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मां को मौत की सजा मिल सकती है, मगर वो भारत में सुरक्षित हैं।

Sheikh Hasina with Son Sajeeb Wazed
Sheikh Hasina with Son Sajeeb Wazed | Image: AP/Facebook

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के लिए सोमवार,17 नवंबर का दिन बेहद अहम है। इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल (ICT) हसीना के खिलाफ लगे आरोपों में आज अपना फैसला सुनाएगा। फैसले से पहले बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में बम धमाका, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना देखने को मिली। इस बीच शेख हसीना के बेटे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट मां को मौत की सजा सुना सकता है, मगर वो भारत में सुरक्षित हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के बहुप्रतीक्षित फैसले से ठीक एक दिन पहले उनके बेटे सजीब वाजेद ने बड़ी चेतावनी दी। सजीब वाजेद ने रविवार को रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उनकी पार्टी पर लगाए प्रतिबंध नहीं हटाया गया, तो उनकी पार्टी अवामी लीग के समर्थक फरवरी में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव में बाधा डालेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल सकते हैं।

शेख हसीना को मौत की सजा मिला सकती है-सजीब वाजेद

ICT के फैसले से पहले शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि फैसला क्या आने वाला है। वे इसे टीवी पर दिखा रहे हैं। मेरी मां को दोषी ठहराया जा रहा है और शायद कोर्ट उन्हें मौत की सजा सुना सकता है। मगर मेरी मां मा भारत में सुरक्षित हैं। भारत उन्हें पूरी सुरक्षा दे रहा है।

शेख हसीना पर क्या है आरोप?

बता दें कि में 78 वर्षीय शेख हसीना अगस्त 2024 में बांग्लादेश से भागने के बाद सेनई दिल्ली में निर्वासन में रह रही हैं। वाजेद ने कहा कि भारत उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान कर रहा है और उनके साथ एक राष्ट्राध्यक्ष जैसा व्यवहार कर रहा है। शेख हसीना के खिलाफ आज मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में ICT फैसला सुनाएगा। हसीना पर मुख्य आरोप यह है कि उन्होंने 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा को बढ़ावा दिया, जिससे कई लोगों की जानें गईं थी। हसीना पर आंदोलन के दौरान अशांति से जुड़े मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप लगे हैं।

Advertisement

अंतिरम सरकार को दी ये चेतावनी

बांग्लादेश में अपने उपनाम जॉय से मशहूर वाजेद ने कहा कि जब तक अवामी लीग की भागीदारी वाली लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार सत्ता में नहीं आ जाती, तब तक वे अपील नहीं करेंगे। बता दें कि अंतरिम सरकार द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ युद्ध अपराध की जांच का हवाला देते हुए पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद मई में पार्टी का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया था।

उन्होंने कहा, हम अवामी लीग के बिना चुनाव नहीं होने देंगे। हमारा विरोध और भी मजबूत होता जाएगा, और हम जो भी करना होगा, करेंगे। जब तक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय कुछ नहीं करता, इन चुनावों से पहले बांग्लादेश में हिंसा होने की संभावना है, टकराव होंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: शेख हसीना मामले में आज आएगा फैसला, क्या मिलेगी मौत की सजा?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 17 November 2025 at 11:39 IST