अपडेटेड 17 November 2025 at 12:52 IST
बांग्लादेश में त्राहिमाम! कई इलाकों में बमबारी, बसों और कारों में लगाई आग... शेख हसीना मामले में आज आएगा फैसला, क्या मिलेगी मौत की सजा?
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के फैसले से ठीक पहले देश में एक बार भी हिंसा भड़क उठी है। कई इलाकों में बमबारी, बसों और कारों में आगजनी की गई।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 4 min read

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। ढाका समेत कई शहरों में बमबारी, तोड़फोड़ की घटना हो रही है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ ICT के फैसले से ठीक पहले देश में राजनीतिक तनाव चरम पर पहुंच गया है। आज, सोमवार को शेख हसीना पर अपना अहम फैसला आने वाला है। इसे लेकर बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) के बहुप्रतीक्षित फैसले से ठीक पहले देश में एक बार भी हिंसा भड़क उठी है। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में तोड़फोड़ की घटना देखने को मिली। देशभर में 32 बम विस्फोट हुए, जबकि दर्जनों बसों को आग के हवाले कर दिया गया। ढाका एयरपोर्ट के नजदीक भी बम धमाके हुए, हालांकि इनमें कोई जनहानि नहीं हुई। इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं।
बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा
देश में भड़की हिंसा को देखते हुए राजधानी ढाका सहित प्रमुख शहरों में स्कूलों को ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए ढाका में पैरामिलिट्री सैनिकों को तैनात किया गया है। वहीं, हिंसा फैलाने वालों पर सरकार ने पुलिस को गोली चलाने का भी आदेश दे दिया है।
शेख हसीना के खिलाफ आज आएगा फैसला
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण आज 17 नवंबर को शेख हसीना के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराध के मामले में अपना फैसला सुनाएगी। हसीना पर मुख्य आरोप यह है कि उन्होंने 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा को बढ़ावा दिया, जिससे कई लोगों की जानें गईं थी। हसीना पर आंदोलन के दौरान अशांति से जुड़े मानवता के खिलाफ अपराध करने के आरोप लगे हैं, जिस पर आज अहम फैसला आने वाला है।
Advertisement
बांग्लादेश बंद का आह्वान
शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग ने रविवार सुबह से पूरे देश में दो दिवसीय बंद की घोषणा की है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी ढाका में यातायात अपेक्षाकृत कम रहा है, जबकि कुछ इलाकों में पटाखों के फटने की खबरें आई हैं। वहीं, पूर्व पीएम के बेटे ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया, तो उनकी पार्टी अवामी लीग के समर्थक फरवरी में होने वाले राष्ट्रीय चुनाव में बाधा डालेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल सकते हैं।
क्या है शेख हसीना पर आरोप?
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि पिछले साल 15 जुलाई से 5 अगस्त के बीच बांग्लादेश में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान 1,400 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए। ज्यादातर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में जो 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद से बांग्लादेश में सबसे भीषण राजनीतिक हिंसा थी। मानवता के विरुद्ध अपराध के आरोपों में उनकी शेख हसीना को दोषी ठहराया जा सकता है।
Advertisement
मां को मिल सकती है मौत की सजा- सजीब वाजेद
कोर्ट के फैसले से पहले शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "हमें पता है कि फैसला क्या आने वाला है। वे इसे टीवी पर दिखा रहे हैं। मेरी मां को दोषी ठहराया जा रहा है और शायद कोर्ट उन्हें मौत की सजा सुना सकता है। मगर मेरी मां मा भारत में सुरक्षित हैं। भारत उन्हें पूरी सुरक्षा दे रहा है।
आरोपों पर शेख हसीना की सफाई
बता दें कि अगस्त 2024 में बांग्लादेश से भागने के बाद से हसीना नई दिल्ली में निर्वासन में रह रही हैं। वाजेद ने कहा कि भारत उन्हें पूरी सुरक्षा प्रदान कर रहा है और उनके साथ एक राष्ट्राध्यक्ष जैसा व्यवहार कर रहा है। इधर शेख हसीना ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। अब देखना होगा कि कोर्ट इस पर क्या फैसला सुनाती है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 November 2025 at 10:03 IST