Published 21:54 IST, August 23rd 2024
इस देश के आसमान में एक साथ दिखे सात-सात सूर्य देवता, दुनिया रह गई हैरान; सूर्यास्त का नजारा, VIDEO
China: जरा सोचिए, आपने आसमान की तरफ नजर उठाई और आपको एक नहीं, सात सूर्य नजर आए। आपको ये नजारा देखकर कैसा लगेगा?
China: जरा सोचिए, आपने आसमान की तरफ नजर उठाई और आपको एक नहीं, सात सूर्य नजर आए। आपको ये नजारा देखकर कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ चीन के सिचुआन में नजर आया। जिस-जिसने ये नजारा अपनी आंखों से देखा, उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं आया कि वो एक साथ 7 सूर्य को देख रहे हैं।
आपको बता दें कि मंत्रमुग्ध कर देने वाली एक फुटेज में आकाश सात सूर्यों से सजा हुआ दिखाई दिया, जिनमें से प्रत्येक अलग-अलग तीव्रता के साथ चमक रहा था। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
सोशल मीडिया पर आने लगे कमेंट्स
यह घटना लगभग एक मिनट तक चली और कई कोणों से दिखाई दे रही थी, जिसने दर्शकों को इस अलौकिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर दिया। हालांकि, आपको ये भी बता दें कि यह खगोलीय प्रदर्शन कोई ब्रह्मांडीय घटना नहीं बल्कि एक ऑप्टिकल भ्रम था।
इस ऑप्टिकल भ्रम को देखना सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी अविश्वसनीय पल रहा। लोगों ने इस घटना को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स किए।
कुछ लोग सोच रहे हैं कि क्या यह चीन की प्रदूषण समस्याओं के कारण "सिस्टम सर्वनाश" का संकेत है। तो कुछ इसे फेक और साधारण प्रतिबिंब बता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- 'यह बहुत अजीब है। एक ही समय में दिलचस्प और सुंदर! यह लगभग इस अर्थ में भविष्यसूचक लगता है कि मैंने इससे जुड़ी कुछ कठिन भविष्यवाणी सुनी है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'यह आकाश से उछलता हुआ एक साधारण प्रतिबिंब है।'
ये भी पढ़ेंः 'सफेद हेलमेट और गले में ब्लूटूथ...', रेप वाली रात ऐसा था संजय रॉय का हुलिया, सामने आई पहली फोटो
Updated 21:54 IST, August 23rd 2024