अपडेटेड 21 February 2025 at 08:38 IST

Israel: एक साथ कई बसों में धमाकों से दहला इजरायल, परिवहन सेवाएं निलंबित; PM नेतान्याहू ने बुलाई बैठक... आतंकी हमले का शक

एक के बाद एक तीन बसों में धमाकों से इजरायल दहल गया। वहीं, 2 अन्य बसों में विस्फोटक भी पाए गए। गनीमत की बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है।

Israel Bomb Explosion
Israel Bomb Explosion | Image: X

Israel Bus Blast News: एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाकों से इजरायल दहल गया है। तेल अवीव में कई बसों में भीषण धमाके हुए, जिससे वहां हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन बसों में धमाके हुए। साथ ही 2 बसों में विस्फोट भी मिले। इन धमाकों के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, इजरायली पुलिस को संदेह है कि ये आतंकवादी हमला हो सकता है।

बसों में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट के बाद इजरायल में अगले आदेश तक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गई। साथ ही PM नेतन्याहू भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने एक बैठक भी बुलाई। बसों में ब्लास्ट तक हुए जब वो पार्किंग में थीं। 

कई लोकल बसों में धमाकों से दहल गया इजरायल

जानकारी के तेल अवीव के बाट याम में कई बसों में धमाके हुए। इन ब्लास्ट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। इजरायली सेना ने तुरंत विस्फोट की जांच शुरू कर दी और संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया। इजरायल की पुलिस ने बताया कि बैट याम में विभिन्न जगहों पर कई बसों में विस्फोट होने की कई रिपोर्टें मिली है। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस की बम निरोधक इकाइयां संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच कर रही हैं।

अगले आदेश तक परिवहन सेवाएं निलंबित

शुरुआती जानकारी के अनुसार एक के बाद एक तीन बसों में धमाकों से इजरायल दहल गया। वहीं, 2 अन्य बसों में विस्फोटक भी पाए गए। गनीमत की बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे और टाइमर से लैस थे। वहीं, इन धमाकों के बाद परिवहन मंत्री ने देश में परिवहन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी। सभी ट्रेन और बसों की सेवाएं इसलिए रोकी गई, जिससे उनकी जांच हो सके। 

Advertisement

PM नेतन्याहू ले रहे पल-पल की अपडेट

वहीं, इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि PM मामले पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने सुरक्षा का भी आकलन किया है। साथ ही इजरायली पीएम ने एक बैठक भी बुलाई है। 

हमास ने इजरायल को लौटाए 4 बंधकों के शव

गौरतलब है कि इजरायल में ये धमाके ऐसे वक्त में हुए जब युद्धविराम समझौते के चलते कैदियों की अदला बदली चल रही है। हाल ही में हमास ने 4 इजरायली बंधकों के शव सौंप हैं। इनमें एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं, जिसमें 9 महीने की मासूम बच्ची का शव भी शामिल था। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Kash Patel: कौन हैं भारतवंशी काश पटेल, जिन्हें US सीनेट की मंजूरी के बाद मिलीं FBI चीफ की कमान; गुजरात से खास कनेक्शन

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 February 2025 at 08:07 IST