अपडेटेड 1 January 2026 at 09:50 IST

ढाका में एस जयशंकर के गले पड़े पाकिस्तानी संसद के स्पीकर सरदार अयाज सादिक, भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच खुद आकर मिलाया हाथ

ढाका में 31 दिसंबर, 2025 को भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तानी स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के दौरान हाथ मिलाया। मई 2025 के सैन्य टकराव के बाद उच्च स्तर की यह पहली मुलाकात थी।

S Jaishankar and Pakistani Speaker Ayaz Sadiq meet in Dhaka amid India-Pakistan tensions
एस जयशंकर और पाकिस्तानी संसद के स्पीकर की मुलाकात | Image: X/ChiefAdviserGoB

Jaishankar meets Ayaz Sadiq : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 31 दिसंबर, 2025 को एक छोटी लेकिन चर्चित घटना हुई। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक ने हाथ मिलाया और अभिवादन किया। यह मुलाकात बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार के दौरान हुई थी। दोनों नेता वहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।

यह हैंडशेक इसलिए खास है क्योंकि मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के उच्च स्तर के अधिकारियों की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी। उस टकराव के बाद रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो गए थे और कोई औपचारिक संपर्क नहीं हुआ था।

सिर्फ अनौपचारिक मुलाकात

दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात अनौपचारिक थी, जिसमें सिर्फ अभिवादन हुआ कोई गहरी बातचीत या द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस के ऑफिस ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिससे यह खबर तेजी से फैली। पाकिस्तान नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक खुद विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के पास हाथ मिलाने पहुंचे थे।

रिश्तों में कोई बदलाव नहीं

भारत की नजर से देखें तो यह एक सामान्य शिष्टाचार भरा कदम था। विदेश मंत्री जयशंकर खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने गए थे और वहां मौजूद अन्य नेताओं से भी मिले। ऐसे मौकों पर अभिवादन करना सामान्य बात है। इससे रिश्तों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन यह दिखाता है कि कूटनीति के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच पुराने मुद्दे अभी भी बने हुए हैं। भारत आतंकवाद और सीमा सुरक्षा पर सख्त रुख रखता है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: ये देश 11 सितंबर को मनाता है नया साल, 12 नहीं 13 महीने का होता है कैलेंडर, क्या आप जानते हैं नाम?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 09:50 IST