अपडेटेड 4 December 2025 at 21:20 IST
Putin India Visit: पुतिन के भारत पहुंचते ही रूस के विदेश मंत्रालय का अनोखा पोस्ट, हैशटैग के साथ लिखा- DruzhbaDosti; जानिए क्या हैं इसके मायने
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर खुद उनका ग्रैंड वेलकम किया है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने भारत दौरे पर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर खुद उनका ग्रैंड वेलकम किया है। वहीं, रूस के विदेश मंत्रालय ने एक पोस्ट के जरिए भारत-रूस की दोस्ती पर फोकस किया है।
आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय की इस पोस्ट में हैशटैग के साथ DruzhbaDosti लिखा है। जियोपॉलिटिक्स को गहराई से जानने वाले लोग इस शब्द का मतलब समझ सकते हैं, लेकिन आम लोगों को कन्फ्यूजन हो सकता है कि ये शब्द क्या है।
ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको इस शब्द के मायने बताने वाले हैं।
क्या है #DruzhbaDosti?
"द्रुज्बा-दोस्ती" एक रशियन-हिंदी शब्द है जिसका मतलब दोस्ती है। यह 2014 में भारत और रूस के बीच एक जॉइंट स्टेटमेंट का टाइटल था, जिसमें उनकी द्विपक्षीय पार्टनरशिप को मजबूत करने के लिए एक विजन बताया गया था। यह शब्द दोनों देशों के बीच गहरे और भरोसेमंद रिश्ते को दिखाता है, जिसमें एनर्जी, टेक्नोलॉजी, डिफेंस और कल्चर जैसे एरिया शामिल हैं।
Advertisement
इसमें 'द्रुज्बा' दोस्ती के लिए एक ऐसा शब्द है, जिसका इस्तेमाल रूस करता है। वहीं, "दोस्ती" दोस्ती के लिए हिंदी शब्द है, जिसका इस्तेमाल भारत करता है।
भारत और रूस के बीच रक्षा परियोजनाओं पर चर्चा होने की संभावना
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान, दोनों पक्षों के Su-30 फाइटर जेट्स की दूसरी ओवरहॉलिंग, भारतीय फ्लीट को R-37 एयर टू एयर मिसाइलों से लैस करने जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करने की उम्मीद है, जो 200 Kms से ज्यादा दूर तक टारगेट को हिट कर सकती हैं। इसके साथ ही इस चर्चा में S-400/500 लॉन्ग रेंज और वर्बा वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम भी शामिल हो सकती है।
Advertisement
डिफेंस सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्ष मीटिंग के दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की लगभग 280 मिसाइलों की बिक्री पर भी चर्चा करेंगे, जिनका इस्तेमाल इस साल मई में पाकिस्तान एयर फोर्स के फाइटर जेट्स और जासूसी प्लेन्स के खिलाफ सफलतापूर्वक किया गया था। डिफेंस सूत्रों ने ANI को बताया, "रूस के साथ पार्टनरशिप में प्रस्तावित Su-30 का दूसरा ओवरहॉल प्रोजेक्ट Su-30MKIs की क्षमताओं को अपग्रेड करने और उन्हें सबसे नए स्टैंडर्ड्स पर लाने के लिए होगा।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 21:20 IST