अपडेटेड 14 February 2024 at 21:05 IST
जब राजनीति में कुछ नहीं था, तब से आशीर्वाद मिलता रहा... अबू धाबी हिंदू मंदिर से बोले PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए यूएई की राजधानी अबू धाबी दौरे पर हैं। यहां बुधवार, 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

PM Modi in Abu Dhabi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए यूएई की राजधानी अबू धाबी दौरे पर हैं। यहां बुधवार, 14 फरवरी को अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने मंगरलवार, 13 फरवरी को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आज एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा गया है। आज अबू धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हुआ है। इस पल के पीछे सालों की मेहनत लगी है।
अबू धाबी से पीएम मोदी की संबोधन
PM मोदी ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि बीएपीएस मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सद्भाव और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा। इस भव्य मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका की जितनी सराहना की जाए कम है।'
People to People Connect बढ़ेगा: पीएम मोदी
उन्होंने कहा- 'अब तक जो UAE बुर्ज खलीफा, फ्यूचर म्यूजियम, शेख जायद मस्जिद और दूसरी हाइटेक बिल्डिंग्स के लिए जाना जाता था, अब उसकी पहचान में एक और सांस्कृतिक अध्याय जुड़ गया है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इससे UAE आने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ेगी और People To People Connect भी बढ़ेगा।'
Advertisement
PM मोदी ने कहा- 'आज यूनाइटेड अरब अमीरात की धरती ने मानवीय इतिहास का एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है। आज अबू धाबी में भव्य और दिव्य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है। इस पल के पीछे वर्षों की मेहनत लगी है। इसमें वर्षों पुराना सपना जुड़ा है। इसमें भगवान स्वामी नारायण का आशीर्वाद जुड़ा है। आज प्रमुख स्वामी जी जिस दिव्य लोक में होंगे, उनकी आत्मा जहां होगी, वहां प्रसन्नता का अनुभव कर रही होगी।'
उन्होंने आगे कहा- 'आज वसंत पंचमी का पवित्र त्योहार भी है। पर्व मां सरस्वती का पर्व है। मां सरस्वती यानी, बुद्धि और विवेक की, मानवीय प्रज्ञा और चेतना की देवी! ये मानवीय प्रज्ञा ही है जिसने हमें सहयोग, सामंजस्य, समन्वय और सौहार्द जैसे आदर्शों को जीवन में उतारने की समझ दी। मुझे आशा है कि ये मंदिर भी मानवता के लिए बेहतर भविष्य के वसंत का स्वागत करेगा। ये मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और वैश्विक एकता का प्रतीक बनेगा।'
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 February 2024 at 21:00 IST