अपडेटेड 24 July 2025 at 23:32 IST

UK PM संग पीएम मोदी की चल रही थी PC, हिंदी ट्रांसलेशन में अटक गई ट्र्रांसलेटर, PM मोदी ने कहा कुछ ऐसा; मुस्कुराने लगे कीर स्टार्मर

PM Modi news: पीएम मोदी के दौरे के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील पर साइन हुए। इसके बाद दोनों दिग्गजों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

PM Modi with Britain PM Keir Starmer
PM Modi with Britain PM Keir Starmer | Image: X

PM Modi UK Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के दौरे पर हैं। इस दौरान वे यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिले और दोनों ने ऐतिहासिक फ्री ट्रेड डील (FTA) पर साइन किए। डील पर हस्ताक्षर के बाद दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीसी में हुआ कुछ ऐसा कि ब्रिटिश पीएम के भाषण हिंदी में अनुवाद करने में ट्रांसलेटर थोड़ा अटक गईं। इस पर पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा, जिससे वहां का माहौल थोड़ा हल्का हो गया।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुक्त व्यापार व्यापार समझौते पर दस्तखत करने के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। वैसे तो ब्रिटिश पीएम के अंग्रेजी में दिए जा रहे भाषण का हिंदी में ट्रांसलेशन किया जा रहा था। लेकिन इस बीच ट्रांसलेटर खुद देर के लिए लड़खड़ा गईं।

PM मोदी की बात सुन मुस्कुराए कीर स्टार्मर

जब पीएम मोदी ने देखा कि अनुवादक को थोड़ी परेशान हो रही है तो उन्होंने इसमें हस्तक्षेप किया। उन्होंने ट्रांसलेटर की हौसला अफजाई करते हुए इंग्लिश में ही कहा, "Don't bother, we can use English words in between. Don't worry about it. (चिंता मत करो, हम बीच में अंग्रेजी शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी चिंता मत करो।"

पीएम मोदी की बात सुन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुस्कुराने लगे। वहीं, जब अनुवाद माफी मांगने लगीं, तो पीएम मोदी ने फिर कहा, "कोई बात नहीं।" इसके बाद स्टार्मर भी बोले, "मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे को अच्छी तरह समझते हैं।"

Advertisement

फ्री ट्रेड डील पर क्या बोले पीएम मोदी? 

वहीं, प्रेस को संबोधित करते हुए फ्री ट्रेड डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समझौता केवल एक आर्थिक समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि की योजना भी है। एक ओर, भारतीय कपड़ा, जूते, रत्न एवं आभूषण, समुद्री खाद्य और इंजीनियरिंग वस्तुओं को यूके में बेहतर बाजार पहुंच मिलेगी। भारत के कृषि उत्पादों और प्रसंस्कृत खाद्य उद्योग के लिए यूके के बाजार में नए अवसर पैदा होंगे।"

उन्होंने कहा कि इस समझौते से विशेष रूप से भारतीय युवाओं, किसानों, मछुआरों और MSME क्षेत्र को लाभ होगा। दूसरी ओर, भारत के लोगों और उद्योग जगत के लिए यूके में बने उत्पाद जैसे चिकित्सा उपकरण उचित और किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे।"

Advertisement

यह भी पढ़ें: India-UK Free Trade Deal: भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड डील डन, आपकी जेब पर कितना असर; कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 23:32 IST