अपडेटेड 24 July 2025 at 16:29 IST

India-UK Free Trade Deal: भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड डील डन, आपकी जेब पर कितना असर; कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती?

इंडिया और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्‍त व्‍यापार समझौता (FTA- Free trade agreement) पर आखिरकार हस्‍ताक्षर हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
India-UK Free Trade Pact Signed
भारत-UK के बीच फ्री ट्रेड डील डन, आपकी जेब पर कितना असर; कौन-कौन सी चीजें होंगी सस्ती? | Image: ANI

India-UK Free Trade Deal: इंडिया और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक मुक्‍त व्‍यापार समझौता (FTA- Free trade agreement) पर आखिरकार हस्‍ताक्षर हो गए हैं। इसका सीधा मतलब ये है कि अब दोनों के बीच चीजें का लेन-देन और व्‍यापार पहले से आसान और सस्‍ता हो जाएगा। इस डील के बाद भारतीय बाजार में विदेशी सामान सस्ते होंगे, जबकि भारत से होने वाले निर्यात में बड़ी छलांग लगने की उम्मीद है। दोनों देशों के कारोबारियों और विशेषज्ञों ने इस समझौते का स्वागत किया है।

इस मौके पर प्रेस को संबोधित करते हुए पीएम ने स्टार्मर के जोरदार स्वागत के लिए आभार जताया और उन्होंने ऐतिहासिक द्विपक्षीय वार्ता के दौरान साइन किए गए फ्री ट्रेड डील की भी तारीफ की। ये हमारे उपभोक्ताओं के लिए अच्छा सौदा होगा, क्योंकि इससे कपड़ों और जूतों की कीमतें कम हो जाएंगी। साथ ही भारत के सी फूड को ब्रिटेन की मार्केट में नए अवसर मिलेंगे। भारत के हर वर्ग के लिए ये समझौता लाभकारी होगा। इस समझौते के यूके की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा और भारत का निवेश भी बढ़ेगा। ये समझौते वैश्विक स्थिरता को भी बल देंगे। अब यूके के प्रोडक्ट सस्ते मिलेंगे।



डील के बाद क्या-क्या हो सकता है सस्‍ता

भारत-ब्रिटेन में डील होने के बाद चमड़ा, जूते, ऑटोपार्ट, सीफूड, खिलोने और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा, जिससे ये चीजें ब्रिटेन के लोगों को सस्ती मिलेगी। इसके साथ ही ब्रिटेन से आने वाले सामानों पर भी आयात सस्ता होगा, जिससे भारतीयों को सस्ते में सामान मिलेगा। 

Advertisement
  • व्हिस्की
  • चॉकलेट
  • बिस्किट
  • सालमन फिश
  • कॉस्मेटिक सामान
  • मेडिकल उत्पाद
  • लगजरी कारें 

भारतीय टेक्‍सटाइल उत्‍पादों पर टैरिफ होगा शून्‍य

एफटीए के तहत भारतीय टेक्सटाइल उत्पादों पर ब्रिटेन 12% शुल्क को भी शून्य कर देगा। यही नहीं, इंजीनियरिंग गुड्स पर लगने वाला 18% शुल्क भी अब पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। इससे भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतर प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- इंजेक्शन ले लो गोरी हो जाओगी...रिश्‍तेदार देते थे ताने, नौकरानी का मिलता था रोल; पंचायत की खुशबू भाभी ने बंया किया दर्द

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 16:29 IST