
अपडेटेड 22 July 2025 at 20:19 IST
इंजेक्शन ले लो गोरी हो जाओगी...रिश्तेदार देते थे ताने, नौकरानी का मिलता था रोल; पंचायत की खुशबू भाभी ने बंया किया दर्द
अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में हर किरदार ने अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। चाहे वो सचिव अभिषेक हो, प्रधान जी या फिर सहायक विकास, सभी कलाकारों ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है। इसी सीरीज में विकास की पत्नी खुशबू के रूप में नजर आईं तृप्ति साहू इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन वजह उनका अभिनय नहीं, बल्कि उनका एक खुलासा है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में तृप्ति साहू ने बताया कि वह 11 साल से स्ट्रगल कर रही हैं और बार-बार अपने रंग के चलते रिजेक्शन का सामना करती रही हैं। Image: Instagram

तृप्ति ने कहा कि वह 11 साल से ऑडिशन दे रही हैं, लेकिन ज्यादातर अपने स्किन टोन के चलते रिजेक्ट हो गईं। उन्हें ये कहकर काम देने से मना कर दिया जाता है कि वह अमीर नहीं लगतीं। Image: Instagram
Advertisement

तृप्ति ने कहा- उस समय बहुत बुरा लगता था, रिश्तेदार भी अक्सर ताने देते थे। लेकिन, अब समझ आता है कि वह चिंता के चलते कहते थे। एक बार मैं शादी में गई थी, सभी रिश्तेदारों के साथ मिलकर खाना बना रही थी।
Image: Instagram
तभी मेरे ताऊजी आए और बोले- अरे इसको कहां डाल दी हो, न शक्ल है और न ही सूरत है। हर तरफ इतनी गोरी-गोरी लड़कियां घूम रही हैं और उनका कुछ नहीं हो रहा तो इसे कौन काम देगा।
Image: InstagramAdvertisement

तब मैं सिर्फ 16 साल की थी और उनकी बात सुनकर बहुत रोई थी।'
Image: Instagram
तृप्ति आगे कहती हैं- 'अपने ताऊजी की बात सुनकर मैं बहुत डिप्रेस हो गई थी। तब एक्टर के लिए तब बहुत अलग मायने होते थे। स्किन टोन को लेकर भी बहुत चीजें हुआ करती थीं। Image: Instagram

तो मेरी मम्मी ने मुझे कहा कि तुम इसे इतना दिल पर क्यों ले रही हो। तुम्हें इन्हीं सब बातों को गलत साबित करना है। लेकिन, जब मैं ऑडिशन के लिए जाती तो वहां भी कोई मेड का काम तो कोई आदिवासी लड़की का।
Image: Instagram
तृप्ति ने बताया कि एक उनके जानने वाली लड़की थी। वो बहुत गोरी थी। उसने कहा था कि मुझसे इंजेक्शन ले लो। 25000 में दूंगी गोरी हो जाओगी। मैंने मना किया तो उसने कहा कि लोखंडवला में लड़कियां बैठी हुई हैं।
Image: InstagramPublished By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 20:19 IST