sb.scorecardresearch

Published 11:31 IST, September 4th 2024

'भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में ब्रुनेई अहम भागीदार', सुल्तान संग मुलाकात के दौरान बोले PM मोदी

ब्रुनेई की यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने सुल्तान हसनल बोलकिया से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi in Brunei
PM Modi in Brunei | Image: X

PM Modi Brunei Visit: दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ने सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से मुलाकात की। 

सुल्तान बोलकिया और उनके परिवार के सदस्यों ने इस्ताना नूरूल ईमान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों के बीच ने व्यापार संबंधों, वाणिज्यिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। 

पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें

ब्रुनेई के सुल्तान संग मुलाकात की कुछ खास तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा, "महामहिम सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत व्यापक थी और इसमें हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के उपाय शामिल थे। हम व्यापार संबंधों, वाणिज्यिक संपर्कों और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान का और विस्तार करने जा रहे हैं।"

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रुनेई का दौरा बेहद ही खास हैं। वह यहां की द्विपक्षीय यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने हैं। 

‘गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार’

पीएम मोदी ने इस दौरान गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ब्रुनेई के सुल्तान को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, "मैं आपके और पूरे शाही परिवार के प्रति आपके भावपूर्ण शब्दों,
 गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य सत्कार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वतंत्रता की 40वीं वर्षगांठ पर आपको और ब्रुनेई के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।" 

‘हमारी मित्रता का आधार महान सांस्कृतिक परंपरा’

उन्होंने कहा कि हमारे बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध हैं। हमारी मित्रता का आधार हमारी महान सांस्कृतिक परंपरा है। आपके नेतृत्व में हमारे संबंध दिन-प्रतिदिन मजबूत होते रहे हैं। 2018 में हमारे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपकी भारत यात्रा की यादें आज भी भारत के लोग बड़े गर्व के साथ याद करते हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही ब्रुनेई की यात्रा करने और आपके साथ भविष्य पर चर्चा करने का अवसर मिला है। यह भी एक सुखद संयोग है कि इस वर्ष हम द्विपक्षीय साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। 

पीएम मोदी आगे यह भी बोले कि भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक विज़न में ब्रुनेई का एक महत्वपूर्ण भागीदार होना हमारे लिए उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है।"

दुनिया के सबसे बड़े महल में मुलाकात

पीएम मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान से उनके जिस आलीशान महल में मुलाकात की, वह दुनिया का सबसे बड़ा महल है। ये महल दो मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है और 22 कैरेट सोने से सजा हुआ है। इसमें पांच स्विमिंग पूल, 1700 बेडरूम, 257 बाथरूम और 110 गैरेज बताए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुल्तान के पास एक निजी चिड़ियाघर भी है, जिसमें 30 बंगाल टाइगर और विभिन्न पक्षी प्रजातियां हैं। इसके अलावा, उनके पास बोइंग 747 विमान भी है।

यह भी पढ़ें: सोने की दीवारों वाला महल, 1700 कमरे... ब्रुनेई के जिस सुल्तान से मिलेंगे PM मोदी, वो कितना रईस?

Updated 11:31 IST, September 4th 2024