अपडेटेड 1 September 2025 at 08:05 IST

PM मोदी और पुतिन का महामिलन आज, SCO के ज्वाइंट स्टेटमेंट पर टिकी दुनिया की नजर

SCO समिट में आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है। पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आज मुलाकात होगी। वहीं SCO के ज्वाइंट स्टेटमेंट पर पूरी दुनिया की नजर टिकी रहेगी।

PM Narendra Modi with Russian President Vladimir Putin
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात आज। | Image: ANI

चीन में SCO समिट का शानदार आगाज हो चुका है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में शामिल होने के लिए चीन पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत पूरी हो चुकी है। भारत और चीन अपने संबंध बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाने जा रहा है। वहीं पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आज बैठक करेंगे। इसके साथ ही SCO का ज्वाइंट स्टेटमेंट भी आज ही रिलीज होने वाला है। पूरी दुनिया की नजर आज इसपर टिकी रहने वाली है।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के बाद सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। तियानजिन में एक विशेष ब्रीफिंग के दौरान, उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रपति पुतिन से मिलने से पहले एससीओ के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे।

पुतिन से मुलाकात के पहले पीएम मोदी का संबोधन

भारत के विदेश सचिव मिसरी ने कहा, "कल, प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे, जहां वह एससीओ के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे। इस बैठक के बाद, उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसके बाद वह भारत के लिए रवाना होंगे।"

पीएम मोदी और जिनपिंग की मुलाकात

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने SCO से इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। 2024 में रूस के कज़ान में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद यह उनकी पहली मुलाकात थी। बाद में, प्रधानमंत्री मोदी तियानजिन मीजियांग अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र में राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन के आधिकारिक स्वागत समारोह में शामिल हुए।

Advertisement

राष्ट्रपति जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन ने भारत के प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसके बाद वे क्षेत्रीय एकता के प्रतीक के रूप में अन्य विश्व नेताओं के साथ एक सामूहिक तस्वीर खिंचवाने के लिए शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें: 'बर्बाद हो जाएगा अमेरिका...', टैरिफ को लेकर कोर्ट ने दिया झटका दो आगबबूला हो उठे राष्ट्रपति ट्रंप, अपीलीय कोर्ट को दी चेतावनी

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 08:05 IST