अपडेटेड 20 June 2025 at 23:48 IST
इजरायल और ईरान में जारी जंग का आज 8वां दिन है। दोनों देशों के बीच ताबड़तोड़ हमले हो रहे हैं। हमले में जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं दुनिया के अन्य देशों में भी तकरार छिड़ती नजर आ रही है। इजरायल ने युद्ध के 8वें दिन 60 फाइटर जेट से ईरान के मिसाइल सिस्टम पर बड़ा हमला बोला। इजरायल की ओर से किए गए इस हमले में अबतक ईरान के 650 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी।
दोनों देशों में जारी जंग में ब्रिटेन ने सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ईरान में दूतावास से अपने कर्मचारियों को वापस बुलाने का आदेश दे दिया है। ब्रिटेन के विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय ने एक बयान में कहा, "हमने एहतियाती कदम उठाते हुए ईरान से अपने ब्रिटिश कर्मचारियों को अस्थाई रूप से वापस बुलाया है। हमारा दूतावास दूर से अभी भी काम कर रहा है।"
इजरायल और ईरान के बीच युद्ध 13 जून को शुरू हुआ था, जिसमें इजरायली हवाई हमलों ने परमाणु और सैन्य स्थलों, शीर्ष जनरलों और परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया था। वाशिंगटन स्थित ईरानी मानवाधिकार समूह के अनुसार, ईरान में 263 नागरिकों सहित कम से कम 657 लोग मारे गए हैं और 2,000 से अधिक घायल हुए हैं।
इजराइल ने कहा कि उसने शुक्रवार सुबह ईरान में हवाई हमले किए, जिसमें 60 से अधिक विमानों ने मिसाइलों के निर्माण के लिए औद्योगिक स्थलों को निशाना बनाया। हालांकि, IDF की तरफ से सटीक लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई। IDF ने यह भी कहा कि इसने ईरान के रक्षात्मक नवाचार और अनुसंधान संगठन के मुख्यालय को निशाना बनाया, जिसे फारसी में SPND के नाम से जाना जाता है।
पहले अमेरिका ने उस एजेंसी को न्यूक्लियर विस्फोटक उपकरणों के संभावित विकास से जुड़े कथित ईरानी शोध और परीक्षण से जोड़ा है। इसने पश्चिमी ईरान में करमानशाह और तबरीज़ के आस-पास के इलाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले भी किए, जहां सेना ने कहा कि 25 लड़ाकू विमानों ने शुक्रवार सुबह मिसाइल स्टॉक और टेस्टिंग अवसंरचना घटकों पर हमला किया। क्षेत्रों में विमान-रोधी गोलाबारी की खबरें आई थीं।
पब्लिश्ड 20 June 2025 at 23:48 IST