अपडेटेड 8 August 2024 at 18:51 IST
इजरायल पर ईरान ने तरेरी भौहैं तो पाकिस्तान दो कदम और आगे बढ़ गया, बोला- युद्ध हुआ तो हम...
Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल के बीच संभावित युद्ध के बीच अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल के बीच संभावित युद्ध के खतरे के बीच अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है। पाकिस्तान ने ईरान को अपने फुल सपोर्ट का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि ईरान के विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है।
पाकिस्तान देगा ईरान का साथ
ईरानी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर लिखा- 'पाकिस्तान खतरों का मुकाबला करने में ईरान के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त करता है। ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री ने सऊदी शहर जेद्दा में इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक के मौके पर अपनी बैठकों के हिस्से के रूप में पाकिस्तान के डीपी मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात की और बातचीत की।'
विदेश मंत्रालय ने अपने आगे की पोस्ट में बताया कि ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री, अल्जीरिया के विदेश मंत्री ने इस्लामिक देशों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की मांग की। बैठक के दौरान शीर्ष ईरानी राजनयिक ने उम्मीद जताई कि नए ईरानी प्रशासन के तहत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि और विस्तार होगा।
Advertisement
वहीं एक अन्य पोस्ट में ईरान ने लिखा कि शीर्ष ईरान, जॉर्डन राजनयिकों ने जेद्दा में मुलाकात की। अंतर्राष्ट्रीय मंचों से इजरायली अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने का आह्वान किया। दोनों पक्षों ने आशा व्यक्त की कि जेद्दा बैठक से जायोनी शासन की आलोचना करने और शासन के अपराधों को रोकने के लिए दबाव बनाने के लिए रचनात्मक और प्रभावी निर्णय लिए जा सकेंगे।
ईरानी विदेश मंत्री की ललकार
इससे पहले ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बघेरी कानी ने इजरायल को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। हानिया की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से अली बघेरी कानी ने कहा है कि इजरायल की इतनी औकात नहीं है कि वो ईरान के खिलाफ युद्ध छेड़ सके। उन्होंने कहा है कि हानिया की हत्या एक रणनीतिक गलती है, जिसकी इजरायल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 8 August 2024 at 18:37 IST