अपडेटेड 18 October 2025 at 07:35 IST

सीजफायर तोड़ पाकिस्तान ने फिर बरसाए बम, 3 अफगान खिलाड़ी समेत 8 की मौत; अफगानिस्तान बोला- हम जवाब देंगे

Pakistan- Afghanistan news: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष विराम जारी था। इसके तोड़ते हुए पाकिस्तान ने फिर अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस बार उसने आम लोगों को निशाना बनाया। मैच खेलकर अपने घर जा रहे तीन अफगान खिलाड़ियों की मौत हो गई।

 Afghanistan and Pakistan Conflict
Afghanistan and Pakistan Conflict | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Pakistan- Afghanistan conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। दोनों देश युद्ध के मुहाने पर आ खड़े हैं। पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दोगला चेहरा दिखाते हुए सीजफायर तोड़ फिर अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी। इस बार पाक ने अफगानी क्रिकेटरों पर बम बरसाए हैं। एयरस्ट्राइक में तीन अफगान खिलाड़ियों समेत 8 लोगों की मौत की खबर है और कई घायल बताए जा रहे हैं।

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद ये खिलाड़ी अपने-अपने घर जाने को तैयार थे, उसी वक्त पाकिस्तान ने इनके ऊपर बम बरसा दिए। पाकिस्तान ने यह हमले तब किए जब दोनों देशों के बीच 48 घंटों के सीजफायर को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी थी। दोनों के बीच शांति वार्ता की भी तैयारी चल रही थी।

नागरिकों को निशाना बनाकर किए हवाई हमले

अफगानिस्तान के साथ जारी संघर्ष विराम के बीच पाकिस्तान ने पक्तिका प्रांत में नागरिकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। तालिबान के एक अधिकारी ने हमलों की पुष्टि की और बताया कि उसने एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के अरगुन और बरमल जिलों में आवासीय इमारतों को निशाना बनाया है। तालिबान की ओर से पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब देने की भी बात कही गई है।

अफगान क्रिकेटर बोर्ड का बयान

पाकिस्तान के इन हमलों में तीन अफगान खिलाड़ियों की मौत हो गई। अफगान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर क्रिकेटरों की मौत पर दुख जताया। पाकिस्तान के हमलों में जिन खिलाड़ियों की जान गई, उनके नाम कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून है। इनके अलावा 5 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान के साथ नवंबर के अंत में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है।

Advertisement

शांति वार्ता की चल रही थी तैयारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़पों का सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक जारी रहा। इसके बाद दोनों देशों के बीच 48 घंटों के सीजफायर को लेकर सहमति बनी थी, जो बुधवार (15 अक्टूबर) को भारतीय समयानुसार 6.30 बजे से लागू हुआ। शुक्रवार को इसकी समयसीमा खत्म होने से पहले दोनों देश इसी बढ़ाने के लिए भी तैयार हो गए थे। पाक और अफगान में गतिरोध को खत्म करने के लिए दोहा में शांति वार्ता की तैयारी चल रही है और इस वार्ता तक सीजफायर बढ़ाया गया। बावजूद इसके पाकिस्तान ने अपना दोगला चेहरा दिखाते हुए अफगानिस्तान पर बम बरसा दिए।

ख्वाजा आसिफ ने दी चेतावनी 

अफगानिस्तान संग जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध अब पहले जैसे नहीं रख सकते। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी धरती पर रहने वाले सभी अफगानों को अपने वतन लौटना होगा। हमारी जमीन और संसाधन 25 करोड़ पाकिस्तानियों के हैं।आत्मसम्मान वाले देश विदेशी जमीन और संसाधनों पर नहीं पनपते हैं।

Advertisement

आसिफ ने अफगानिस्तान को धमकी दी और कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद जहां भी पनपेगा, उससे वहां से भारी कीमत वसूल की जाएगी। अब ना तो विरोध पत्र देंगे, ना शांति की अपील की जाएगी और कोई प्रतिनिधिमंडल काबुल नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: बारूद से लदी गाड़ी टकराई और 7 पाकिस्‍तानी सैनिकों के उड़ गए चिथड़े...प‍ाकिस्‍तान के आर्मी चेक पोस्‍ट पर सुसाइड हमला; सब कुछ धुआं-धुआं
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 07:35 IST