अपडेटेड 17 October 2025 at 16:35 IST
बारूद से लदी गाड़ी टकराई और 7 पाकिस्तानी सैनिकों के उड़ गए चिथड़े...पाकिस्तान के आर्मी चेक पोस्ट पर सुसाइड हमला; सब कुछ धुआं-धुआं
अफगानिस्तान की सीमा पर पाकिसन को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को उत्तर वजीरिस्तान के मिर अली इलाके में पाकिस्तानी सेन के हादी फोर्ट चेकपोस्ट पर भयानक सुसाइड हमला हुआ है।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

अफगानिस्तान की सीमा पर पाकिसन को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को उत्तर वजीरिस्तान के मिर अली इलाके में पाकिस्तानी सेन के हादी फोर्ट चेकपोस्ट पर भयानक सुसाइड हमला हुआ है। बारूद से भरी गाड़ी को चेकपोस्ट के मेन गेट पर भिड़ा दिया गया, जिसमें 7 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े उड़ गए। ब्लास्ट के बाद वहां सबकुछ धुआं-धुआं हो गया। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि धमाका दोहा में पाक-अफगान शांति वार्ता से महज कुछ घंटे पहले हुई जिसके चलते तनाव और बढ़ गया है।
आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने अनादोलू एजेंसी को बताया, "हमने हमला नाकाम कर दिया। चारों आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया गया" स्थानीय अधिकारी के अनुसार, विस्फोटक से लदी गाड़ी को मुख्य द्वार पर भिड़ाया गया। उसके बाद गोलीबारी हुई, लेकिन पाकिस्तानी फौज ने हमलावरों को घुसने नहीं दिया। ऑपरेशन अभी भी जारी है, और चार आतंकी मारे जा चुके हैं।
अफगानितान और पाकिस्तान के अपने-अपने दावे
दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष के बाद पाकिस्तानी सेना ने दावा किया उसने संघर्ष के दौरान विभिन्न स्थानों पर 40 हमलावरों को मार गिराया। वहीं, अफगानिस्तान के तालिबानी बलों का दावा है कि उसने पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया और उसकी कई चौकियों, हथियारों व टैंकों पर कब्जा कर लिया। इस दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकाने नष्ट हो गए।
Advertisement
अफगानिस्तान से पाकिस्तान के तनाव की वजह है TTP
पाकिस्तान TTP को लेकर दावा करता है कि इसे अफगानिस्तान के तालिबान की ओर से समर्थन दिया जाता है। हालांकि तालिबान सरकार इस बात से इनकार करती रही है। जब पाकिस्तान ने हाल ही में टीटीपी के ठिकानों के नाम पर अफगानिस्तान के काबुल और सीमावर्ती इलाकों में हवाई हमले किए, तो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया और स्थिति युद्ध जैसी हो गई। फिलहाल दोनों ही पक्ष 48 घंटे के युद्धविराम पर हैं।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 16:35 IST