अपडेटेड 27 April 2025 at 23:52 IST

पहलगाम हमले के विरोध में नेपाल में प्रदर्शन जारी, सांसदों ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई की उठाई मांग

नेपाल में दूसरे दिन भी आतंकवाद के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। सांसदों ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई की मांग की।

Pahalgam Terror Attack: Protest continues in Nepal.
Pahalgam Terror Attack: नेपाल में विरोध प्रदर्शन जारी। | Image: ANI

पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या को लेकर दुनियाभर में आक्रोश है। तभी तो अमेरिका से लेकर नेपाल तक लोग विरोध वप्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें, इस घटना में 28 लोगों की मौत हो गईष जिन 28 लोगों की मौत हुई, उनमें से एक नेपाल के नागरिक भी शामिल थे। नेपाली सांसदों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने का आह्वान किया है। रविवार को प्रतिनिधि सभा (होर) की बैठक को संबोधित करते हुए कुल चार नेपाली सांसदों ने भी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। बता दें, इससे ठीक एक दिन पहले नेपाल के लोगों ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। नेपाली लोगों ने पाकिस्तानी दूतावास बंद करने की मांग की।

पूर्व मंत्री और विपक्षी जनमत पार्टी की सदस्य अनीता देवी शाह ने कहा, "22 अप्रैल को भारत के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें बुटवल (नेपाल) के सुदीप नेउपाने समेत 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मैं इस आतंकी हमले की निंदा करता हूं। मैं मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद का कोई धर्म, राष्ट्रीयता और स्वीकार्यता नहीं होती, इसलिए पूरी दुनिया को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना चाहिए।"

नेपाली नागरिक की हत्या के बाद से काठमांडू में प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई हत्या के बाद काठमांडू के लोगों में भारी आक्रोश है। बता दें, नेपाल के बुटवल सब-मेट्रोपोलिटन सिटी-14 के 27 साल के सुदीप नेउपाने की भी आतंकियों ने कायराना तरीके से हत्या कर दी। नेउपाने अपनी मां, बहन और जीजा के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन पर बिल्कुल नजदीक से गोलियां चलाईं। इस घटना में दो दर्जन के करीब लोग घायल भी हुए।

सासंदों ने की कार्रवाई की मांग

यूएमएल सांसद सराज अहमद फारूकी ने कहा, "भारत के पहलगाम में आतंकवादी हमले में निर्दोष पर्यटक मारे गए। मैं मारे गए लोगों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करूंगा।"

Advertisement

सीपीएन-यूएमएल की एक अन्य सांसद ज्वाला कुमारी साह ने कहा, "22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में सुदीप नेउपाने समेत 26 लोगों की मौत हो गई। मैं इस जघन्य हमले की हार्दिक श्रद्धांजलि देता हूं और इसकी निंदा करता हूं।" सीपीएन-यूएमएल के एक अन्य सांसद ने अपने सहयोगियों द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं को दोहराया।

इसे भी पढ़ें: India-France Rafale M Deal: भारत-फ्रांस के बीच 63 हजार करोड़ के राफेल डील पर लगेगी मुहर, भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 23:52 IST