अपडेटेड 16 March 2025 at 17:27 IST
उत्तरी मैसेडोनिया में आग लगने से मची तबाही, 51 की मौत सैकड़ों घायल, पीएम मिकोस्की ने जताया दुख; बोले- भयानक त्रासदी से...
उत्तरी मैसेडोनिया में एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 51 जिंदगी खत्म हो गई। पीएम मिकोस्की ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि त्रासदी से हमारा दिल दर्द से टूट गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read
उत्तरी मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइट क्लब में 3 मार्च, रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में 51 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 अन्य घायल हो गए। नॉर्थ मैसेडोनिया के मंत्री पंचे तोशकोवस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना की जानकारी दी है। वहीं इश घटना पर यहां के प्रधानमंत्री ह्रिस्टिजान मिकोस्की ने दुख व्यक्त किया है। ।
पीएम ह्रिस्टिजान मिकोस्की ने घटना को लेकर कहा, "मुझे कोकानी में हुई भयानक त्रासदी की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन एवं अत्यंत दुखद दिन है! इतने सारे युवा जीवन की क्षति अपूरणीय है, तथा परिवारों, प्रियजनों और मित्रों का दर्द अथाह है। गहरे दुख के इन क्षणों में हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और मृतकों के परिवारों को इस अकल्पनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। लोग और सरकार इन कठिनतम क्षणों में उनकी पीड़ा को कम करने तथा उनकी सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।"
पीएम मिकोस्की ने घायलों को मदद पहुंचाने का दिया निर्देश
उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी सक्षम संस्थाओं- स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, स्थानीय प्राधिकारियों- से आह्वान करता हूं कि वे घायलों की सहायता करने तथा प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाएं। सरकार पूरी तरह सक्रिय है और इस त्रासदी के कारणों का पता लगाने तथा इसके परिणामों से निपटने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। दिन के दौरान, सक्षम संस्थाओं के साथ परिस्थितियों की समीक्षा करने के बाद, मैं जनता को संबोधित करते हुए उठाए गए कदमों के बारे में अधिक जानकारी दूंगा।
पीएम मिकोस्की ने कहा कि गहरे दुख की इस घड़ी में, जब इस भयानक त्रासदी के कारण हमारा दिल दर्द से टूट गया है, मैं एकजुटता, एकजुटता, मानवता और जिम्मेदारी का आह्वान करता हूं। ईश्वर पीड़ितों और घायलों के परिवारों और मैसेडोनिया के लोगों के साथ रहें! बता दें, आग स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान सुबह करीब 2:35 बजे लगी थी।
Advertisement
1 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
क्लब में जो लोग गए थे, वो आतिशबाजी करने लगे, जिससे छत में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वीडियो में अंदर अफरा-तफरी दिख रही है। परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी के शहर के ऑफिस के सामने इकट्ठा हो गए हैं और अधिकारियों से अपने परिजनों के बारे में जानकारी साझा करने की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
इसे भी पढें: नाइट क्लब में 1,500 से अधिक लोग कर रहे थे पार्टी, आग लगने से 51 की जलकर मौत और 100 झुलसे
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 March 2025 at 17:27 IST