अपडेटेड 19 October 2025 at 18:09 IST

'फुल फोर्स के साथ करो हमला', नेतन्याहू ने अपनी फौज को दिया आदेश- गाजा को धुआं-धुआं कर दो; क्या आज खत्म हो जाएगा हमास?

सीजफायर उल्लंघन से नाराज नेतन्याहू ने अपनी फौज को आदेश दे दिया है कि हमास के ठिकानों पर फुल फोर्स के साथ हमला करो।

Israel Iran Conflict IDF Operation Rising Lion true promise 3 Updated Data
नेतन्याहू | Image: AP

हमास के खिलाफ इजरायल ने ऐलान-ए-जंग कर दिया है। सीजफायर उल्लंघन से नाराज नेतन्याहू ने अपनी फौज को आदेश दे दिया है कि हमास के ठिकानों पर फुल फोर्स के साथ हमला करो।

आपको बता दें कि इजरायली सेना ने हमास के हमलों के जवाब में राफा में हवाई हमलों की पुष्टि की है। मध्य गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों में कम से कम 5 लोग मारे गए।

घायलों की मदद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इजरायल ने कन्फर्म किया है कि वह हमास के 'संघर्ष विराम उल्लंघन' के जवाब में ठिकानों पर हमला कर रहा है।

इजरायली रक्षा मंत्री ने क्या बताया?

इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने बताया, "हमास को आज यह कठिन सबक मिलेगा कि आईडीएफ अपने सैनिकों की रक्षा करने और उन्हें किसी भी तरह का नुकसान होने से बचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हमने आईडीएफ को गाजा में हमास के आतंकी ठिकानों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हमास को हर गोलीबारी और युद्धविराम उल्लंघन की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, और अगर मैसेज नहीं समझा गया तो हमारी प्रतिक्रियाओं की तीव्रता और बढ़ जाएगी।”

Advertisement

राफा सीमा अगली सूचना तक बंद

इजरायली सरकार और हमास कई दिनों से एक-दूसरे पर युद्धविराम के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं, और इजरायल ने कहा है कि गाजा और मिस्र के बीच राफा सीमा अगली सूचना तक बंद रहेगी।

मृत बंधकों के शवों की वापसी को लेकर इजरायल और हमास के बीच विवाद छिड़ गया है। इजरायल ने मांग की है कि हमास सभी 28 बंधकों के शव सौंपकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करे। हमास ने सभी 20 जीवित बंधकों और 12 मृतकों को वापस कर दिया है, लेकिन कहा है कि मलबे में दबी लाशों को निकालने के लिए प्रयास और विशेष उपकरणों की आवश्यकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'कांग्रेस ने कोर्ट में कहा था श्रीराम काल्पनिक हैं', CM योगी की दो टूक

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 19 October 2025 at 17:55 IST