sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 24th 2024, 13:15 IST

BIG BREAKING: काठमांडू एयरपोर्ट पर प्‍लेन क्रैश, टेकऑफ करते समय हुआ हादसा; 19 में से18 लोगों की मौत

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ करते समय शौर्य एयरलाइंस का प्‍लेन क्रैश हो गया।

Nepal Plane crashes Tribhuvan International Airport Kathmandu pokhra 19 passengers
Nepal Plane crashes Tribhuvan International Airport Kathmandu pokhra 19 passengers | Image: VIDEO Grab

Kathmandu Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ करते समय प्‍लेन क्रैश हो गया। विमान में भीषण आग लग गई। जानकारी  के मुताबिक प्‍लेन में 19 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक प्लेन सौर्य एयरलाइंस का था। विमान का नंबर 9N - AME (CRJ 200) था। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिसके कारण भीषण हादसा हो गया।

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव दल की टीम पहुंच गई है। तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द आग बुझाई जाए, ताकि उसमें सवार यात्रियों के बारे में पता चल सके। फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक 18 लोगों की मौत हुई है। उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं।

अबतक 13  शव किए गए बरामद, रेस्क्यू जारी

स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक हादसे में अबतक 18 लोगों की मौत हुई है। इस हादसे में एक पायलट की जान बच गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर रेस्‍क्यू टीम मौजूद है। 

नेपाल में पिछले साल विमान हादसे में 68 लोगों की हुई थी मौत

नेपाल में इससे पहले 14 जनवरी 2023 को बड़ा विमान हादसा हुआ था। यति एयरलाइंस का प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया था। यह ATR-72 प्लेन था, जिसमें 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। विमान पोखरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले पहाड़ी से टकरा गया था। इससे प्लेन में आग लगी और वह खाई में जा गिरा था। हादसे में सभी 68 लोगों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- सुबह 4 बजे, 19वीं मंजिल की बालकनी...आत्महत्या करना चाहते थे मोहम्मद शमी; जानिए 'डरावनी रात' का सच

पब्लिश्ड July 24th 2024, 11:51 IST