अपडेटेड 24 July 2024 at 11:32 IST

सुबह 4 बजे, 19वीं मंजिल की बालकनी...आत्महत्या करना चाहते थे मोहम्मद शमी; जानिए 'डरावनी रात' का सच

मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ तनावपूर्ण रही है, क्योंकि पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा और मैच फिक्‍सिंग का मामला दर्ज कराया था।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Shami
आत्महत्या करना चाहते थे मोहम्मद शमी; जानिए 'डरावनी रात' का सच | Image: Instagram- MohammadShami

Mohammad Shami Story: पत्नी की बेवफाई झेली, झूठे रेप का केस दर्ज हुआ, यहां तक की देशद्रोह और मैच फिक्‍सिंग तक के आरोप लगे, लेकिन 'लाला' ने जब वर्ल्‍ड कप 2023 में गेंद को लहराया तो बड़े-बड़े बल्लेबाजों के धागे खुल गए। उन्‍होंने पिछले तीन वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए और आज देश के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों की लिस्‍ट में उनका नाम है।

जी हां हम बात रहे हैं 'मेरठ एक्‍सप्रेस' मोहम्मद शमी की जो एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शमी के करीबी दोस्‍त और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश कुमार ने एक हैरतअंगेज खुलासा किया है। उमेश का कहना है कि शमी ने कुछ साल पहले आत्महत्या करने के बारे में सोचा था।

बता दें कि शमी की पर्सनल लाइफ तनावपूर्ण रही है, क्योंकि पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने शमी पर एक पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगाया था। हालांकि, शमी को इन आरोपों से बरी कर दिया गया था। शमी उस मुश्किल वक्त में उमेश के घर में रहते थे। पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोपों ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था।

सुबह 4 बजे का समय था, 19वें फ्लोर की बालकनी में खड़े थे शमी

Advertisement

एक पॉडकास्‍ट में उमेश यादव से जब उन खबरों के बारे में पूछा गया जिसमें कहा जा रहा था कि शमी खुदकुशी करना चाहते थे, तो उन्‍होंने जवाब दिया उस दिन सुबह 4 बजे का समय था। मैं, तब पानी पीने के लिए उठा। मेरी बोतल में पानी खत्म हो गया था तो मैं उठकर किचन की तरफ गया। मैंने देखा कि शमी बालकनी में खड़ा है।

मैं, 19वें फ्लोर पर रहता था। मैं, समझ गया कि क्या हो रहा और क्या चल रहा है। वो रात शमी के लिए कयामत की रात की तरह थी। उनपर दुखों का पहाड़ टूटा था। शमी ने उस रात एक बात बोली थी। शमी ने कहा कि मुझे आप मार लो, सजा दो या फांसी दे दो, मैं हर चीज के लिए तैयार हूं। लेकिन पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग का आरोप बर्दाश्त नहीं होगा।''

Advertisement

मोबाइल पर एक मैसेज आया और शमी की जिंदगी बदल गई

उमेश ने बताया कि उस रात के अगले दिन जब हम बात कर रहे थे, तो उनके फोन पर एक मैसेज आया कि जांच कर रही समिति ने उसे क्लीन चिट दे दी है। शायद उस दिन वह विश्व कप जीतने से भी ज्यादा खुश थे।'' गौरतलब है कि शमी चोटिल होने के कारण फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे वर्ल्‍ड कप में खेला था। उनके एड़ी में चोट लगी थी, जिसकी फरवरी में सर्जरी हुई। शमी ने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट हासिल किए थे।

इसे भी पढ़ें- मुश्किलों से गुजर रहा ऑलराउंडर... 1 दिन 2 दर्द, हार्दिक पांड्या का बुरा वक्त नहीं हो रहा खत्म

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 July 2024 at 11:27 IST