अपडेटेड 16 December 2025 at 22:27 IST

जॉर्डन के बाद इथोपिया पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री अहमद अली ने गाड़ी में बैठाकर छोड़ा होटल, रास्ते में म्यूजियम-पार्क भी दिखाए

PM Modi Ethiopia Visit: जॉर्डन का दौरा करने के बाद पीएम मोदी इथोपिया पहुंचे हैं। ये उनकी इथोपिया की पहली यात्रा है। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने खुद प्रधामंंत्री अहम अली पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी को कार में बैठाकर होटल तक भी छोड़ा।

PM Modi in Ethiopia
PM Modi in Ethiopia | Image: X

PM Modi in Ethiopia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन का दौरा करने के बाद अब इथोपिया पहुंच गए हैं। यहां इथियोपिया के PM अबी अहमद अली खुद उन्हें एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद अहमद अली खुद कार चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को होटल लेकर गए और  रास्ते में उन्हें साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क दिखाया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक भी की, जिसमें इथियोपिया के प्रधानमंत्री अहमद अली ने पीएम मोदी की सोच की तारीफ की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत जॉर्डन से हुई। 15-16 दिसंबर को वो जॉर्डन में रहे और इसके बाद अब वहां से इथोपिया पहुंच गए हैं। यह उनका पहला इथोपिया का दौरा है। इसके बाद वो ओमान भी जाएंगे।

खुद कार में बैठाकर ले गए होटल

PM मोदी के इथोपिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री अहमद अली उन्हें रिसीव करने अदीस अबाबा एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत की। PM अहमद अली ने पीएम मोदी को पारंपरिक कॉफी भी पिलाई। अहमद अली खुद ने खुद कार चलाई और वो पीएम मोदी को होटल ले गए। रास्ते में उन्होंने साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क दिखाए।

होटल पहुंचने के बाद प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का स्वागत हुआ। इसके बाद पीएम ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात भी की।

Advertisement

दोनों नेताओं ने की द्विपक्षीय बैठक

इथियोपिया के PM अबी अहमद अली ने नेशनल पैलेस में उनका औपचारिक स्वागत किया है। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी की। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इथियोपिया की यात्रा करके सच में मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह इथियोपिया का मेरा पहला दौरा है, लेकिन यहां कदम रखते ही मुझे अपनेपन और गहरी आत्मीयता का गहरा अनुभव हुआ है। भारत और इथियोपिया के बीच हजारों वर्षों से निरंतर संपर्क, संवाद और आदान-प्रदान होता रहा है।"

'आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई…'

उन्होंने कहा, "अनेक भाषाओं और समृद्ध परंपराओं से संपन्न हमारे दोनों देश विविधता में एकता का प्रतीक हैं। दोनों देश शांति और मानव कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध लोकतांत्रिक शक्तियां हैं। हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री भी हैं और साझेदार भी हैं। पहलगाम आतंकी हमले पर आपकी संवेदनाओं और आतंकवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई में आपके समर्थन के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में मित्र देशों का साथ होना बहुत मायने रखता है।"

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, "भविष्य की अपार संभावनाओं को साकार करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया जाएगा। आज, हमें अपने सहयोग के मुख्य पहलुओं- जैसे अर्थव्यवस्था, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, रक्षा, स्वास्थ्य, क्षमता निर्माण और बहुपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि आज हमने भारत में इथियोपिया के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दोगुनी करने का फैसला किया है।"

इथोपिया के PM ने की तारीफ

बैठक में इथियोपिया के प्रधानमंत्री अहमद अली ने मोदी की सोच की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम आपके इस लगातार संदेश की सराहना करते हैं कि अफ्रीका की प्राथमिकताएं ही पार्टनरशिप का नेतृत्व करें। अफ्रीका के लिए इस तरह का गरिमापूर्ण, सम्मानजनक संदेश बहुत महत्वपूर्ण है। इसे जारी रखें- इसी तरह का संदेश हम अपने सभी भरोसेमंद दोस्तों से उम्मीद करते हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी-पुतिन की हिलाने वाली सेल्फी, फिर अमेरिका में ट्रंप की नीति पर हमला; फोन के बाद अब मोदी की बड़ाई... अतिरिक्त टैरिफ पर US लेगा यू-टर्न?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 16 December 2025 at 22:27 IST