अपडेटेड 11 February 2025 at 08:17 IST
फिर याद आए हनुमान... जब इस कलयुग के 'बंदर' ने लगा दी श्रीलंका की लंका, अंधेरे में डूबा देश! जानें पूरा मामला
ऊर्जा मंत्री ने ब्लैकआउट के पीछे की वजह बंदर को बताया। उन्होंने कहा कि बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया। इससे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

Sri Lanka Blackout: त्रेतायुग हो या फिर कलयुग... बंदर ने श्रीलंका की नाक में दम किया है। हम ऐसा यूं ही नहीं कह रहे। पड़ोसी देश से ऐसा अजब-गजब मामला सामने आया है, जिससे हर किसी को भगवान हनुमान की याद आ गई है।
श्रीलंका में करीब 36 घंटों से ब्लैकआउट हुआ। इससे पूरा देश अंधेरे में डूबा गया। पावर कट को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी वजह एक बंदर है।
क्यों अंधेरे में डूबा श्रीलंका?
रिपोर्ट्स की मानें तो 9 फरवरी सुबह 11 बजे श्रीलंका में अचानक बत्ती गुल हो गई। पहले तो इसे एक सामान्य पावर कट ही माना गया। फिर बाद में मालूम चला कि पावर कट से कोई एक शहर नहीं बल्कि पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया है। ब्लैकआउट की वजह से कोलंबो समेत देश के कई हिस्सों में बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ गई।
ऊर्जा मंत्री ने किया ये दावा
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बिजली गुल होने को लेकर चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने ब्लैकआउट के पीछे की वजह बंदर को बताया। उन्होंने कहा कि बंदर हमारे ग्रिड ट्रांसफार्मर के संपर्क में आ गया। इससे सिस्टम में असंतुलन पैदा हो गया। घटना दक्षिण कोलंबो के उपनगर में हुई।
Advertisement
श्रीलंकाई सरकार की ओर से ब्लैकआउट के पीछे की वजह बंदर बताने जाने के बाद लोगों को भगवान हनुमान की याद आ रही है। लोगों का कहना है कि त्रेतायुग में एक बंदर ने रावण की लंका में आग लगाई थी और अब कलयुग में बंदर ने ही श्रीलंका को अंधेरे में डूबो दिया।
सरकार के दावे पर उठ रहे सवाल
हालांकि श्रीलंकाई सरकार की ओर से किए जा रहे दावों पर सवाल भी उठ रहे हैं। वहां की स्थानीय मीडिया इन दावों की पोल खोल रही है। श्रीलंका के स्थानीय अखबार डेली मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में ब्लैकआउट के पीछे एक बंदर का हाथ होने के दावों पर सवाल उठाए। उनके अनुसार कई सालों से श्रीलंका के इंजीनियर सरकार को अपने पावर ग्रिड को अपग्रेड करने को लेकर अपनी रिपोर्ट भेज रहे हैं। इनमें कहा गया कि पावर ग्रिड को अपग्रेड न करने पर देश को बार-बार ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई इस ब्लैकआउट के लिए बंदर ही जिम्मेदार था या असल में ये सरकार की लापरवाही के चलते हुआ।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 08:17 IST