अपडेटेड 11 February 2025 at 06:55 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का हमास को अल्टीमेटम- शनिवार तक सभी बंधकों की हो रिहाई, नहीं तो...
ट्रंप ने ये चेतावनी ऐसे वक्त में दी, जब हमास ने बंधकों की रिहाई में देरी की बात कही है। हमास ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 3 min read

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने सभी बंधकों को रिहा करने को कहा है। ऐसा न करने पर इजरायल-हमास सीजफायर को खत्म करने की भी बात ट्रंप ने कह दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसके लिए हमास को शनिवार तक का अल्टीमेटम दे दिया है।
ट्रंप ने ये चेतावनी ऐसे वक्त में दी, जब हमास ने इजरायली बंधकों की रिहाई में देरी की बात कही है। हमास की ओर से इजरायल पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं।
'...तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा से सभी बंधकों को रिहा करने के लिए शनिवार तक का समय दिया है। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि युद्ध विराम समझौते पर फैसला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेना है, लेकिन उन्होंने हमास को चेतावनी दी कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो सब कुछ बर्बाद हो जाएगा।" युद्ध विराम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "इसे रद्द कर दिया जाएगा और सभी दांव खत्म हो जाएंगे।"
अंतिम फैसला इजरायल को ही लेना है- डोनाल्ड ट्रंप
वहीं, जब डोनाल्ड ट्रंप से सवाल किया गया कि अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो क्या अमेरिकी सेना इजरायल के साथ हमास के खिलाफ हमले में शामिल होगी। इस पर उन्होंने कहा, "हमास को पता चल जाएगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं।" हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि वह अपने लिए बोल रहे हैं और इजरायल इसे ‘‘अस्वीकार’’ करने के लिए स्वतंत्र है, क्योंकि इस पर अंतिम निर्णय उसे ही लेना है।
Advertisement
हमास ने बंधकों को रिहा करने में देरी की कही है बात
इससे पहले हमास ने इजरायल पर युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था और कहा कि वह शनिवार को बंधकों को मुक्त किए जाने में देरी करेगा।
गौरतलब है कि पिछले महीने युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद से दोनों पक्षों ने पांच बार बंधकों और कैदियों की अदला-बदली की है। इस दौरान 21 बंधकों और 730 से अधिक कैदियों को रिहा किया गया है। वहीं, अगली अदला-बदली शनिवार को निर्धारित है। इसमें सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया जाना था।
Advertisement
इस बीच हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार (10 फरवरी) को इजरायल पर युद्ध विराम समझौते का पिछले तीन सप्ताह से व्यवस्थित उल्लंघन करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि शनिवार की रिहाई में देरी होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 06:55 IST