अपडेटेड 8 August 2024 at 16:35 IST

'देश को अराजकता और हिंसा से बचाएं', बांग्लादेश की सत्ता संभालने से पहले मोहम्मद यूनुस का बयान

Bangladesh: बांग्लादेश की सत्ता संभालने से पहले मोहम्मद यूनुस का बयान सामने आया है।

Muhammad Yunus Pledges to Deliver a Govt Which Assures Safety to Citizens
Muhammad Yunus Pledges to Deliver a Govt Which Assures Safety to Citizens | Image: PTI

Bangladesh: बांग्लादेश की सत्ता संभालने से पहले मोहम्मद यूनुस का बयान सामने आया है। उन्होंने देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा है कि देश को अराजकता और हिंसा से बचाएं।

हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के VIP लाउंज में एक खचाखच भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर आपको मुझ पर विश्वास है तो सुनिश्चित करें कि देश में कहीं भी कोई हमला नहीं होगा। यह हमारी पहली जिम्मेदारी है।"

'बांग्लादेश एक खूबसूरत देश हो सकता है'

मोहम्मद यूनुस ने कहा कि मैं सबसे पहले जिस बात पर जोर देना चाहूंगा, वह है देश को अराजकता से बचाना। देश को हिंसा से बचाएं ताकि हम उस रास्ते पर आगे बढ़ सकें जो छात्रों ने हमें दिखाया है। बांग्लादेश एक खूबसूरत देश हो सकता है। इसमें जबरदस्त क्षमता है, जिसे नष्ट कर दिया गया है। अब हमें बीज की क्यारी तैयार करनी होगी, और हमें फिर से उठना होगा। आप, युवा, बीज क्यारी तैयार करेंगे। हम उनका आदर करेंगे और उनके निर्देशानुसार आगे बढ़ेंगे।

यूनुस ने अपने अभियान के लिए युवाओं की सराहना की और बांग्लादेश का दूसरा "विजय दिवस" ​​​​कहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Advertisement

बांग्लादेश पहुंचे यूनूस

बांग्लादेश में अराजकता के बीच नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार बनाने के लिए ढाका पहुंच गए हैं। मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व मे बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को आज शपथ लेनी है। इसके लिए मोहम्मद यूनुस गुरुवार को पेरिस से स्वदेश लौट आए।

84 वर्षीय मोहम्मद यूनुस पेरिस से उड़ान भरकर ढाका के हसरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे और देश के सैन्य प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान और अन्य हाईलेवल सैन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। गुरुवार रात को उन्हें देश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई जाएगी।

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को बांग्लादेश में सबसे खराब स्थिति रही, जहां विद्रोहियों ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया। गृह मंत्री समेत तमाम नेताओं के घरों में आग लगा दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विद्रोहियों ने शेख हसीना की पार्टी के कई नेताओं की भी हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ेंः Sheikh Hasina: हसीना को शरण देने के लिए तैयार हो गया ब्रिटेन? जयशंकर से UK के विदेश मंत्री ने की बात

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 8 August 2024 at 16:35 IST