अपडेटेड 2 June 2025 at 12:16 IST
आज की भागदौड़ भरी लाइफ में हर शख्स बिना मेहनत किए ही अमीर बनना चाहता है। हर शख्स चाहता है कि वो बिना कुछ किए ही जल्दी से जल्दी अमीर बन जाए और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा ले। सोचिए अगर आपके साथ भी ऐसा हो कि आपका कोई जैकपॉट लग जाए और आपको इसकी जानकारी देने के लिए कॉल की जा रही हो और कॉल आप तक नहीं पहुंच पा रही हो तो कैसा लगेगा। ऐसा ही एक वाकया दुबई के अबूधाबी में रहने वाले भारतीय मूल के शख्स के साथ हुआ है। दरअसल इस शख्स की अबू धाबी में लॉटरी लग गई थी। इस शख्स को लॉटरी का पैसा देने के लिए होस्ट ने उन्हें कॉल किया तो उनका फोन ही न उठे। ये मामला एक दो बार नहीं हुआ बल्कि ये सिलसिला तीन दिनों तक चलता रहा और होस्ट ने उन्हें 15 बार कॉल की लेकिन हर बार शख्स का फोन नहीं उठा।
जब तीन दिनों तक लॉटरी जीतने वाले शख्स का फोन नहीं उठा तब होस्ट ने दूसरा तरीका अपनाया और ई-मेल के जरिए उन्हें संदेश भेजा। जब लॉटरी जीतने वाले शख्स को अपने मेल पर लॉटरी जीतने का संदेश मिला तो उन्होंने होस्ट से मुलाकात की और अपनी जीती हुई रकम उनसे ली। इस दौरान जब होस्ट ने उनसे पूछा कि आप पिछले 3 दिनों से फोन क्यों नहीं उठा रहे हैं तो उस शख्स ने जवाब दिया कि उनके पास कोई कॉल नहीं आई। तब होस्ट ने उनका नंबर चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला। भारतीय मूल के अबू धाबी में रहने वाले संजीव ने यहां पर गलती की थी और लॉटरी का टिकट खरीदते समय वहां पर अपने नंबर गलत लिख दिया था। जिसकी वजह से लॉटरी होस्ट करने वाली कंपनी और आयोजकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
यह कहानी अबू धाबी में रहने वाले भारतीय मूल के संजीव की है, जो बिग टिकट ड्रॉ में लाखों की इनामी राशि जीतते हैं। पैसा कमाने का सपना हर किसी का होता है, और जब किस्मत साथ दे तो यह सपना हकीकत भी बन सकता है। संजीव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ उनकी किस्मत ने जोरदार साथ दिया, लेकिन मज़ेदार बात यह रही कि जब आयोजकों ने उन्हें इस खुशखबरी की सूचना देने के लिए बार-बार कॉल किया, तो उन्होंने फोन उठाया ही नहीं। आयोजक लगातार कोशिश करते रहे, लेकिन संजीव तक पहुंच नहीं पा रहे थे। यह सोचकर कि विजेता की प्रतिक्रिया कैसी होगी, आयोजक भी थोड़ा परेशान हो गए थे। आखिरकार जब संजीव से संपर्क हुआ, तो वह बेहद हैरान रह गए और खुशी से फूले नहीं समाए। संजीव की यह कहानी बताती है कि किस्मत कभी भी, कहीं भी दरवाज़ा खटखटा सकती है बस ज़रूरत है विश्वास बनाए रखने की। और हां, अगली बार अगर किसी अनजान नंबर से कॉल आए, तो उठाना न भूलिएगा क्या पता वो आपकी किस्मत की घंटी हो!
यह कहानी है अबू धाबी में रहने वाले भारतीय प्रवासी सजीव की, जिनकी किस्मत ने अचानक पलटी मारी और उन्हें बिग टिकट के साप्ताहिक ई-ड्रॉ में Dh50,000 (लगभग 11 लाख रुपये) की बड़ी इनामी राशि जीतने का सौभाग्य मिला। उनका टिकट नंबर था 275-236701। हालांकि जितनी खास उनकी जीत थी, उतनी ही दिलचस्प थी उन्हें यह खबर देने की कोशिश। जब बिग टिकट शो के होस्ट रिचर्ड और बौशरा ने उन्हें कॉल करना शुरू किया, तो लगातार तीन दिन तक हर दिन पांच बार कॉल की गई, लेकिन सजीव की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। आखिरकार आयोजकों ने हार नहीं मानी और उन्हें एक ईमेल भेजा। इस बार जवाब आया और यहीं से खुला रहस्य! दरअसल, सजीव ने टिकट खरीदते समय गलती से अपना मोबाइल नंबर गलत दर्ज कर दिया था, जिससे कॉल उन तक कभी पहुंची ही नहीं।
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 12:16 IST