अपडेटेड 29 October 2025 at 11:14 IST

कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर बरसाई गोलियां, पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग, सरदार खेहरा को बताया कारण

सरदार खेहरा एक लोकप्रिय पंजाबी गायक हैं, जिनके गाने युवाओं में खासी लोकप्रिय हैं। चन्नी नट्टन भी संगीत जगत में अपनी पहचान रखते हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग अक्सर संगीतकारों और सेलिब्रिटीज को निशाना बनाता रहा है।

Lawrence Bishnoi gang fires at Punjabi singer Channi Nattan's house in Canada, blaming Sardar Khaira
पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर फायरिंग | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

कनाडा में पंजाबी गायक चन्नी नट्टन के घर गोलीबारी हुई है। इस फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने ली है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए गोल्डी ढिल्लों ने कहा कि फायरिंग का कारण सरदार खेहरा है। यहां एक उद्योगपति की भी हत्या की गई है।

चन्नी नट्टन के घर फायरिंग का कारण गायक सरदार खेहरा को बताया गया है। चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जो भी सिंगर आगे चलकर सरदार खेहरा के साथ कोई काम या संबंध रखेगा, वह अपने नुकसान के लिए खुद जिम्मेदार होगा। गैंगस्टर ने धमकी देते हुए लिखा कि हम सरदार खेहरा को आगे भी नुकसान पहुंचाएंगे।

उद्योगपति की हत्या, चन्नी के घर फायरिंग

पुलिस के अनुसार, कनाडा के ब्रैम्पटन इलाके में मंगलवार रात को एक भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। साहसी एक सफल व्यवसायी थे, जो स्थानीय समुदाय में सक्रिय थे। दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी भी गोल्डी ढिल्लों ने लगी है। लगभग उसी समय, पंजाबी संगीतकार चन्नी नट्टन के घर पर भी फायरिंग की घटना हुई, हालांकि वे और उनका परिवार बाल-बाल बच गए। घटनास्थल पर मिले खाली कारतूसों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर पेशेवर थे। 

लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के इशारों पर काम करता है। गोल्डी ढिल्लों गैंग के प्रमुख सदस्यों में से एक है। जिस सोशल मीडिया पोस्ट में जिम्मेदारी ली गई है। उसमें #BossEurope हैशटैग के साथ एक शेर की इमोजी भी जोड़ी गई है, जो गैंग की आक्रामक छवि को दर्शाती है। गोल्डी ढिल्लों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरदार खेहरा से किसी भी तरह का संबंध रखने वाले व्यक्ति को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कनाडाई पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: UP : 50 गाड़ियां, 100 अफसर और भारी पुलिस बल तैनात, संभल में सुबह-सुबह इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 October 2025 at 10:56 IST