अपडेटेड 29 October 2025 at 10:48 IST
UP : 50 गाड़ियां, 100 अफसर और भारी पुलिस बल तैनात, संभल में सुबह-सुबह इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी
Income tax raid in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल की शुगर मिल पर जब 50 से ज्यादा गाड़ियों से करीब 100 अफसर पहुंचे, तो वहां हड़कंप मच गया। मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। मिल के सभी गेट भी सील कर दिए गए।
- भारत
- 2 min read
Sambhal news: उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार (29 अक्टूबर) को इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की। सुबह-सुबह इनकम टैक्स की 50 से ज्यादा गाड़ियों में 100 से ज्यादा इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचे। इस दौरान वहां मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। ये रेड असमोली के धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल पर मारी गई है।
मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक शुभग मिल पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है। इसी मामले में इनकम टैक्स की टीम ने इस पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मामले से जुड़े जांच के सिलसिले में टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है।
मिल के सभी गेट सील
छापेमारी के लिए 50 से ज्यादा गाड़ियों में आयकर विभाग की टीम के मिल पहुंच गई। 100 से ज्यादा अफसरों की फौज ने वहां धावा बोला। इस दौरान मौके पर पीएसी और भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। मिल के सभी गेट सील भी सील कर दिए गए। किसी को भी अंदर और बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं है। इनकम टैक्स अफसरों की टीम लगातार दस्तावेजों और रिकॉर्ड्स की पड़ताल में जुटी हुई है।
मिल के बाहर जमा हुई भारी भीड़
शुगर मिल के बाहर सुबह-सुबह गाड़ियों का काफिला देखकर वहां हड़कंप मच गया। मिल के भारी भीड़ जमा होने लगी। वहीं मिल में सुबह की शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी भी पहुंच गए। सभी को गेट के बाहर ही रोक दिया गया।
Advertisement
जानकारी के अनुसार शुगर मिल के मालिक का नाम गौतम गोयल बताया गया है। इस ग्रुप की कई और जगहों में भी मिल हैं, जिसमें बिजनौर के धामपुर, बरेली के मीरगंज, रामपुर और उत्तराखंड का काशीपुर शामिल है। बताया जा रहा है कि काशीपुर वाली मिल फिलहाल बंद पड़ी है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 10:48 IST