अपडेटेड 27 August 2024 at 17:14 IST

पेरिस ओलंपिक में हारने वालों को रूह कंपाने वाली सजा देगा किम जोंग! मेडल जीतने वाले खतरे में क्यों?

North Korea: पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले 2 खिलाड़ियों ने ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद किम जोंग उन्हें सजा देने का मन बना चुके हैं।

North Korean leader
North Korean leader Kim Jong-un | Image: AP

North Korea: पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले 2 खिलाड़ियों ने ऐसी गलती कर दी, जिसके बाद किम जोंग उन्हें सजा देने का मन बना चुका है। इन खिलाड़ियों में दो टेबल-टेनिस खिलाड़ी किम कुम-योंग और री जोंग-सिक शामिल हैं। इसके अलावा, पेरिस ओलंपिक में हार का सामना करने वाले खिलाड़ियों को भी रूह कंपाने वाली सजा मिल सकती है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किम जोंग पेरिस ओलंपिक में हारने वाले खिलाड़ियों को सजा देगा। इससे पहले भी खिलाड़ियों को भयानक सजा दी जा चुकी है। असल में, नॉर्थ कोरिया के खिलाड़ियों का मेडल ना जीत पाना देश के लिए बेइज्जती माना जाता है।

मेडल जीतने वालों को सजा क्यों?

मेडल जीतने वाले दो टेबल-टेनिस खिलाड़ी किम कुम-योंग और री जोंग-सिक को दुश्मन देश साउथ कोरिया के खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए देखा गया था। ऐसे में बताया जा रहा है कि जांच के बाद इन दोनों को सख्त सजा दी जा सकती है।

आपको बता दें कि साल 2012 के ओलंपिक में खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेलों से बेदखल कर दिया गया था। इतना ही नहीं, उन लोगों को सजा के तौर पर कोयले की खदान में काम करने के लिए भेज दिया गया था और 6 घंटे तक पब्लिक के सामने जलील किया गया था।

Advertisement

फुटबॉल खिलाड़ियों को रूह कंपा देने वाली सजा

नॉर्थ कोरिया की फुटबॉल टीम को साल 2010 में हार का सामना करना पड़ा था। देश के लिए शर्म की बात ये थी कि टीम सभी 3 मैचें हार गई थी। ऐसे में किम जोंग ने पूरी टीम को आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी।

इसके बाद 2014 का एशियाई खेल उत्तर कोरिया के लिए काफी अहम था। इसमें 1978 के बाद पहली बार उत्तर कोरिया ने हिस्सा लिया था। हालांकि, इस मैच में साउथ कोरिया की जीत हो गई। ऐसे में किम जोंग ने पूरी टीम को जेल में डाल दिया। कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि किम जोंग ने टीम को फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जीभ निकले कुत्ते की फोटो शेयर कर सरकार को दिखाया था ठेंगा, 'वांटेड' कैसे बन गए टेलीग्राम CEO डुरोव?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 17:14 IST