Advertisement

अपडेटेड 19 June 2025 at 12:10 IST

5 जुलाई को जापान में होगी तबाही, आएगा सुनामी! बाबा वेंगा की भविष्‍यवाणी से मचा हड़कंप, पहले भी दावे हो चुके हैं सच

क्या जापान फिर सुनामी की चपेट में आने वाला है? मशहूर बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी की वजह से ना केवल लोगों की टेंशन बढ़ गई बल्कि मौसम एजेंसियां भी अलर्ट हो गई है।

Advertisement
Baba Venga predicted tsunami
Baba Venga predicted tsunami | Image: AP

जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी की एक भविष्यवाणी से पूरी दुनिया में हड़कंप आ गया है। उनकी भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई है यो तो पता नहीं मगर उनकी भविष्यवाणी को सुन लोगों की टेंशन बढ़ गई है। उनकी इस भविष्यवाणी ने न केवल जापान, बल्कि ताइवान, इंडोनेशिया, फिलीपींस भारत समेत कई देशों में भी चिंता बढ़ा दी है।

रियो तात्सुकी, जिन्हें लोग सम्मानपूर्वक 'जापान की बाबा वेंगा' कहते हैं ने एक नई और चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है। उनके अनुसार, 5 जुलाई 2025 को जापान एक भीषण सुनामी की चपेट में आ सकता है। रियो तात्सुकी, जो एक मंगा कलाकार रह चुकीं है, उन्होंने अपनी किताब ‘The Future I Saw’ (1999) और इसके 2021 संस्करण में यह दावा किया है।

बाबा वेंगा की क्या है भविष्यवाणी?

रियो तात्सुकी ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि 5 जुलाई 2025 को जापान और आसपास के क्षेत्रों में एक भीषण प्राकृतिक आपदा आएगी। ये सुनामी 2011 के तोहोकू भूकंप और सुनामी से तीन गुना अधिक विनाशकारी हो सकती है, जिसमें 22,000 से अधिक लोग मारे गए थे। यदि तात्सुकी की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं।

पहले भी दावे हुए हैं सच

तात्सुकी पहले भी कई प्राकृतिक आपदाओं और घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी कर चुकी हैं। उन्होंने पिछ्ली भविष्वाणी 1995 का कोबे भूकंप को लेकर की थी। उनकी 2011 का तोहोकू भूकंप और कोरोना महामारी की भविष्यवाणी सही साबित होने की वजह से उनकी इस चेतावनी को गंभीरता से लिया जा रहा है।

PC-Social Media

टिकट कैंसिल कराने लगे पर्यटक

भविष्यवाणी के वायरल होते ही सरकारी एजेंसियां अलर्ट मोड में आ चुकी हैं और आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि वे हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं। मौसम विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक चेतावनी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग भारी चिंता जता रहे हैं। कई पर्यटकों ने अपने जुलाई के टिकट और होटल बुकिंग रद्द करना शुरू कर दिया है। खासकर टोक्यो, ओसाका और योकोहामा जैसे प्रमुख तटीय शहरों में चिंता का माहौल है। तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग इस चेतावनी को गंभीरता से ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बहस

वहीं, कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे लकेर बहस छिड़ गई है। मगर पहले की भविष्यवाणी सही साबित होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी को नजरअंदाज करने के मूड में नहीं हैं। अब देखना यह होगा कि 5 जुलाई को वास्तव में क्या होता है क्या यह एक महज अफवाह साबित होगी या फिर कोई कड़वा सच? 

यह भी पढ़ें: BREAKING: एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेस X में बड़ा धमाका, फटा सुपर रॉकेट

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 12:10 IST