Advertisement

अपडेटेड 19 June 2025 at 12:21 IST

BREAKING: एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेस X में बड़ा धमाका, टेस्‍ट के दौरान बुरी तरह फटा सुपर रॉकेट; हर तरफ आग और धुंआ

टेस्‍ला के मालिक और दुनिया के नामी टेक उद्योगपति एलन मस्‍क की स्‍पेस एक्स की कंपनी में बड़ा भीषण विस्‍फोट हुआ है।

Advertisement
Big explosion rocks Elon Musk's SpaceX base during Starship testing
एलन मस्‍क की कंपनी स्‍पेस X में बड़ा धमाका, टेस्‍ट के दौरान बुरी तरह फटा सुपर रॉकेट; हर तरफ आग और धुंआ | Image: X

टेस्‍ला के मालिक और दुनिया के नामी टेक उद्योगपति एलन मस्‍क की स्‍पेस एक्स की कंपनी में बड़ा भीषण विस्‍फोट हुआ है। टेक्सास के स्‍टारबेस टेस्ट साइट पर स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट के अचानक फटने से आग लग गई। स्टारशिप 36 नामक यह सुपर रॉकेट एक स्टेटिक फायर टेस्ट के दौरान फट गया, जिसमें जबरदस्त आग और काले धुएं का गुबार उठा। जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब 11 बजे हुई। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं।

हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही इंजन स्टेटिक फायर के लिए ऑन किया गया, रॉकेट का ऊपरी हिस्सा अचानक फट पड़ा। वीडियो में देखा गया कि नोज सेक्शन से विस्फोट हुआ, फिर देखते ही देखते लपटों और काले धुएं ने पूरे क्षेत्र को ढक लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट के वक्त जमीन हिलने जैसी कंपन महसूस हुई। राहत की बात यह रही कि टेस्ट साइट रिमोट-ऑपरेटेड थी, और सभी तकनीकी स्टाफ सुरक्षित दूरी पर मौजूद था। किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

गौरतलब है कि स्टारशिप 36 की फ्लाइट 10 से पहले आखिरी स्टेटिक फायर टेस्टिंग थी, जो 29 जून को लॉन्च होने वाली थी। स्टेटिक फायर टेस्ट आमतौर पर रॉकेट इंजन की जमीन पर पूरी ताकत से टेस्टिंग होती है, ताकि यह देखा जा सके कि लॉन्च के लिए सब कुछ ठीक है या नहीं लेकिन इस बार यह टेस्ट विफल रहा और रॉकेट को गंभीर नुकसान हुआ।

तकनीकी खराबी हो सकती है मुख्‍य वजह

हालांकि इस संबंध में अबतक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा संभवत: इंजन की तकनीकी ख्‍राबी के कारण हुआ हो। आपको बता दें कि स्‍टरशिप एलन मस्‍क के उस खास मिशन का एक अहम हिस्‍सा है जिसके जरिए वो इंसानों को मंगल पर बसाना चाहते हैं। स्टारशिप 36 रॉकेट अब तक का सबसे शक्तिशाली और पूरी तरह से रीयूजेबल रॉकेट माना जाता है। लेकिन हाल के महीनों में स्टारशिप के साथ कई हादसे हो चुके हैं। इससे पहले दो टेस्ट फ्लाइट्स हवा में ही फट चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- पानी, प्यार और पाप...वॉटर सप्‍लाई करने वाले को दिल दे बैठी 45 साल की पूनम, 7 साल चला अफेयर; पति बना कांटा तो करा दिया कत्ल
 

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 11:41 IST