Advertisement

अपडेटेड 19 June 2025 at 08:20 IST

पानी, प्यार और पाप...वॉटर सप्‍लाई करने वाले को दिल दे बैठी 45 साल की पूनम, 7 साल चला अफेयर; पति बना कांटा तो करा दिया कत्ल

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए करवा दी क्योंकि पति उनके रिश्ते के रास्ते में आ रहा था।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
Advertisement
woman illicit relation with water supplier murder husband in Jhunjhunu
पानी, प्यार और पाप...वॉटर सप्‍लाई करने वाले को दिल दे बैठी 45 साल की पूनम, 7 साल चला अफेयर; पति बना कांटा तो करा दिया कत्ल | Image: Rajasthan Police- X

राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर सिर्फ इसलिए करवा दी क्योंकि पति उनके रिश्ते के रास्ते में आ रहा था। यह कहानी किसी थ्रिलर फिल्म जैसी है, लेकिन अफसोस कि ये हकीकत है। 45 वर्षीय पूनम की जिंदगी झुंझुनू के पचेरी रोड पर एक साधारण गृहिणी जैसी चल रही थी। लेकिन 2018 में उसकी मुलाकात 24 वर्षीय कृष्ण कुमार से हुई, जो इलाके में पानी सप्लाई करने का काम करता था। उम्र में 14 साल का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। धीरे-धीरे यह रिश्ता शारीरिक और भावनात्मक जुड़ाव में बदल गया।

शुरुआत में यह अफेयर पति अनूप सिंह यादव की नजरों से बचा रहा, लेकिन जब अनूप ने कुछ हरकतों पर ध्यान देना शुरू किया, तो उसे शक हुआ। घर में झगड़े बढ़ने लगे। कुछ महीने पहले अनूप ने अपनी नौकरी छोड़ दी और घर पर ही रहने लगा, जिससे पूनम और कृष्ण कुमार की मुलाकातें बाधित होने लगीं। पूनम और कृष्ण कुमार ने अपने रास्ते से अनूप को हटाने की योजना बनाई। 9 जून की रात दोनों ने मिलकर एक प्लान तैयार किया। 10 जून को अनूप टहलने के लिए निकला। उसी समय कृष्ण कुमार ने उससे मुलाकात की और उसे शराब पीने के लिए राजी किया। दोनों ने सड़क किनारे बैठकर शराब पी।

हथौड़े से सीने पर किया हमला, मौके पर ही मौत

जैसे ही अनूप नशे में धुत हुआ, कृष्ण कुमार ने पहले से छुपा कर रखा हुआ लोहे का हथौड़ा निकाला और सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। अनूप की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया ताकि यह हादसा लगे। शव मिलने के बाद अनूप की बेटी ने सड़क दुर्घटना मानते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो उन्हें घटना में कुछ असामान्यता नजर आई। कॉल रिकॉर्ड, घटनास्थल की जांच और पूनम की गतिविधियों पर शक हुआ।

पूछताछ में पूनम और कृष्ण कुमार ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ हथौड़ा भी बरामद कर लिया है। अब दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पूनम पर पति की हत्या की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें- 25 दिन, 234 कॉल और 8 जून को मोबाइल ऑफ...कौन है संजय वर्मा जिससे सोनम करती रोजाना बात; राजा रघुवंशी मर्डर में नया ट्विस्‍ट
 

पब्लिश्ड 19 June 2025 at 08:20 IST