अपडेटेड 18 June 2025 at 15:03 IST

25 दिन, 234 कॉल और 8 जून को मोबाइल ऑफ...कौन है संजय वर्मा जिससे सोनम करती रोजाना बात; राजा रघुवंशी मर्डर में नया ट्विस्‍ट

राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि वो हत्या को अंजाम देने से पहले एक युवक से लगातार संपर्क में थी।

Follow : Google News Icon  
raja Raghuvanshi murder case who is Sanjay verma sonam Raghuvanshi call 234 times in 25 days
25 दिन, 234 कॉल और 8 जून को मोबाइल ऑफ...कौन है संजय वर्मा जिससे सोनम करती रोजाना बात; राजा रघुवंशी मर्डर में नया ट्विस्‍ट | Image: instagram

राजा रघुवंशी मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सोनम के मोबाइल कॉल डिटेल से पता चला है कि वो हत्या को अंजाम देने से पहले एक युवक से लगातार संपर्क में थी। 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने उस युवक को 234 बार कॉल किया था। पुलिस ने ट्रू कॉलर (True Caller) पर जब नंबर चेक किया तो वो संजय वर्मा के नाम से रजिस्‍टर्ड है। ऐसे में अब इस पूरे मामले में संजय वर्मा नाम के शख्‍स की एंट्री हो गई है। इसके साथ ही अब यह अंदेशा और गहरा हो गया है कि हत्या की साजिश में सिर्फ राज कुशवाहा ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि संजय वर्मा कौन है और सोनम रघुवंशी से उसका क्या कनेक्शन है?

जानकारी के मुताबिक संजय वर्मा का नंबर 7879376225 है। सोनम ने इस नंबर पर 1 मार्च से 8 अप्रैल के बीच सैकड़ों बार बात की। जांच में जानकारी सामने आई है कि ये नंबर 8 जून को रात 11 बजकर 20 मिनट पर ऑफ हुआ है। अब यहां जो गौर करने वाली बात है वो ये कि 8 जून को ही रात सोनम यूपी के गाजीपुर में मिली थी। तब उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था वो सीधे मणिपुर से यहां आई है और उसे ड्रग्स दिया गया था। हालांकि बाद खुलासा हुआ था कि सोनम राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर आई थी। यहां एक दिन रुकी और उसके बाद कार से यूपी के गाजीपुर गई थी।

अभी तक साफ नहीं सोनम का गाजीपुर कनेक्शन

सोनम गाजीपुर क्यों गई? गाजीपुर जाकर ही सोनम ने क्यों किया भाई गोविंद को फोन? इन सवालों का जवाब पुलिस ढूंढ रही है। वहीं सोनम जब गाजीपुर पहुंची थी तो उसके साथ दो लोग थे। गाजीपुर के सैदपुर की निवासी उजाला यादव ने दावा किया था कि 8 जून की रात वह वाराणसी रेलवे स्टेशन से गाजीपुर जाने के लिए बस पकड़ने आई थी। उसी वक्त सोनम, मुंह ढके हुए, वहां आई और गोरखपुर जाने के बारे में पूछा। उजाला का दावा था कि सोनम के साथ दो युवक भी थे, जिनमें से एक ने सफेद शर्ट पहन रखी थी और दोनों ने चेहरा ढक रखा था।

Advertisement

उजाला बताती हैं कि सोनम ने पहले गोरखपुर ट्रेन से जाना चाहती थी लेकिन ट्रेन सुबह थी, इसलिए वह बस में चढ़ गई। उजाला ने यह भी बताया कि बस यात्रा के दौरान जब वह सोशल मीडिया पर राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़े वीडियो देख रही थी, तो सोनम ने उसे ऐसा न करने को कहा। सोनम ने उजाला से फोन मांगकर एक नंबर टाइप किया, लेकिन कॉल नहीं किया, और फिर नंबर को फोन से डिलीट कर दिया।

पुलिस अब यह भी जानने की कोशिश कर है कि आखिर सोनम ने उस वक्‍त किसका नंबर डायल किया और फिर डिलीट क्यों कर दिया? कहीं वो संजय वर्मा ही तो नहीं था? पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सोनम के साथ दो लोग कौन थे? आपको बता दें कि मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पर भी गई थी और उसके परिवारवालों से पूछताछ की है, उसने घरवालों से सोनम के बर्ताव के बारे में जानने की कोशिश की।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- GOOD NEWS: 3000 रुपए में एक साल तक फास्टैग, 15 अगस्त से मिलेगा सालाना PASS; जानिए कितनी बार फ्री होगा टोल टैक्‍स
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 15:03 IST